क्यों किया जाता है हल्दी के एक छोटी सी गांठ का उपयोग पूजा में

हल्दी जिसका प्रयोग हम औषधि से लेकर शुभ कामों जैसे की शादी में करते हैं। हल्दी के छोटी सी गांठ में भी बड़े गुण होते हैं। हमारे सभी के घरों में भी हल्दी का प्रयोग प्रतिदिन होता है। आज हम जानेंगे की क्यों पूजा करते वक्त या पूजा में हल्दी की एक गांठ का उपयोग करना जरुरी माना जाता है।

हल्दी का प्रयोग हम पूजा में तिलक और चावल के साथ प्रयोग करते हैं। अगर हम अपने घरों की बात करतें तो हमारे घरों में इसका प्रयोग प्रतिदिन सब्जी आदि भोजन को बनाने में करते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो इसका प्रयोग एक औषधि के तौर पे करते हैं जैसे की शरीर में खून को साफ करने के लिए।

 

हल्दी के उपयोग का सही कारण पूजा में:

तंत्र पूजा और ज्योतिष में इसका महत्वपूर्ण योगदान होता है। बगलामुखी के मन्त्रों का जप पिले वस्त्र में हल्दी की माला से किया जाता है क्योंकि तंत्र शास्त्र के अनुसार बगलामुखी पीतिमा की देवी हैं। ब्राह्मणों की बात करें तो उनके द्वारा पहने जाने वाले जनेऊ भी हल्दी से रंगा होता है। और यदि कभी किसी कारण से जनेऊ को बदलना पड़े तो वो भी बिना हल्दी से रंगे नहीं पहन सकते हैं। इसमें कही तरह के कल्याण भावना निहित है।

 

शादी से सम्बंधित उपयोग:

हल्दी को शास्त्र के अनुसार शुभता का सन्देश देने वाला माना गया है। इसलिए जब भी हम कभी किसी को विवाह में आने का निमंत्रण कागज के द्वारा देते हैं तो उस निमंत्रण पत्र के ऊपर किनारे में हल्दी से स्पर्श किया जाता है। ताकि रिश्तों में मजबूती आये। विवाह के दौरान भी रस्मों के अनुसार हल्दी का उपयोग किया जाता है। दूल्हे व दुल्हन को हल्दी का उबटन लगा के वैवाहिक कार्यक्रम पूरा किया जाता है।