अगर करना चाहते है अपना भाग्य उदय तो सावन में करे शिव जी के ये उपाय

savan-shiv-puja

मेहनत करने के बाद भी सफलता न मिलने से सभी परेशान रहते है और अपने भाग्य को कोसते है| ये सब होता है आपकी कुंडली में मौजूद ग्रह-दोषो की वजह से जो हमारी सफलता के आड़े आते रहते है और बाधाये उत्पन्न करते है| यदि कुंडली में कोई ग्रह दोष हो तो कार्यों में सफलता नहीं मिल पाती है और धन की कमी का भी सामना करना पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार शिवजी के उपायों से भी ग्रहों के दोष दूर किए जा सकते हैं।

शिव जी को देवो का देव कहा जाता है| सभी देवी देवता उनकी पूजा करते है| नाव ग्रहो को ९ देवता राज करते है एवं इन्ही ग्रहो की बुरी युति आपके जीवन में बाधाये उत्पन्न करती है परंतु शिव जी सभी देवताओ के पूज्य है इसलिए शिव जी की पूजा करने वालो मूलतः सावन में पूजा करने वालो की सभी बाधाये समाप्त हो जाती है| कहा जाता है की जो शिव जी का भक्त होता है उसे कभी कोई अड़चन नहीं आती|

आइये हम जानते है सावन माह के लिए शिवजी के ऐसे उपाय, जिनसे भाग्य का साथ मिल सकता है –

  • सूर्य से सम्बंधित दोष को दूर करने के लिए शिवलिंग पर पिले फूल अर्पित करने चाहिए इस से सूर्य देव की कृपा होती है|
  • अगर आपकी राशि पर चंद्रमा की स्थिति अच्छी नहीं है तो शिवलिंग पर दूध चढ़ाये शिव जी की कृपा होगी|
  • मंगल दोष के उपाय के लिए शिव जी की पूजा की जाती है एवं इसको दूर करने के लिए शिवलिंग पर कुमकुम और लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए|
  • अगर आपकी कुंडली पर बुध ग्रह की युति है तो इसकी मुक्ति के लिए आपको शिवलिंग पर बेल पत्र अर्पित करना चाहिए|
  • गुरु के दोषो को दूर करने के लिए शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू अर्पित करें|
  • शुक्र के दोष सुर करने के लिए शिवलिंग में हर रोज जल अर्पित करें|
  • शनि, राहु और केतु से सम्बंधित दोषो से मुक्ति के लिए शिवलिंग पर काले टिल अर्पित करना चाहिए|

सावन का महीना विशेषकर शिव जी के भक्तो के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि सावन के महीने में आसानी से शिव जी को प्रसन्न किया जा सकता है एवं उनकी कृपा पाई जा सकती है| किसी भी दोष से मुक्ति के लिए शिव जी की अर्चना की जा सकती है|

अगर आप जानना चाहते है की आपकी कुंडली में कौन सा दोष है एवं किस तरह आप उस से मुक्ति प् सकते है तो सलाह लीजिए हमारे विषेशज्ञ पंडित जी से कॉल करें +91 9009444403 या व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर सन्देश (Message) भेज कर अपनी समस्या का समाधान पाए वो भी निःशुल्क !!