मंगल ग्रह शक्तिशाली है पर यह विनाशकारी ग्रह भी माना गया है। इसलिए जब भी मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो हमें सावधान हो जाना चाहिए। इस बार मंगल ग्रह वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। आज हम जानेगे मंगल ग्रह का किस राशि पर क्या प्रभाव होगा।
मेष राशि :
आपकी राशि में मंगल ग्रह तीसरे भाव में गोचर करेगा , यह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। यह भाव आपके कॅरियर और आत्मविश्वास से जुड़ा है, जो आपको सफलता दिलाएगा। आपका भाग्य भी आपका साथ देगा। किन्तु आपके माता-पिता की सेहत के लिए थोड़ा सतर्क रहे।
वृषभ राशि:
आपकी राशि में मंगल ग्रह दूसरे भाव में गोचर करेगा, इसका असर सीधा आपके धन पर होगा। इससे आपकी आमदनी पर कोई असर नहीं पड़ेगा किन्तु आप अधिक धन खर्च करेंगे। नुकसान से बचने के लिए आप ग्रह शांति के उपाय कर सकते है। आप अपने जीवनसाथी की सेहत को नजरअंदाज न करे।
मिथुन राशि:
मंगल ग्रह आपकी ही राशि में प्रवेश कर रहा है,और यह प्रथम भाव में गोचर करेगा। यह आपके भाग्य को जगायेगा जिससे आपको नए अवसर प्राप्त होंगे। परन्तु इस समय में यह आपके क्रोध को बढ़ाएगा।
कर्क राशि:
आपकी राशि में मंगल ग्रह बाहरवें भाव में गोचर करेगा। इसका सीधा असर आपके सेहत पर पड़ेगा। आप या तो बीमार हो सकते है या फिर लम्बे समय से चल रही बीमारी आपके लिया ख़तरनाक साबित हो सकती है। मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से पहले ही आपको ग्रह शांति के उपाय करना चाहिए।
सिंह राशि:
आपकी राशि में मंगल ग्रह ग्यारहवे भाव में गोचर करेगा, यह आपको शुभकारी सिद्ध होगा। आपको नए अवसर प्राप्त होंगे, ऑफिस में कोई अच्छा समाचार प्राप्त होगा। इस दौरान आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा। मंगल ग्रह की वजह से आपका गुस्सा भी बढ़ेगा जिसको आपको काबू में रखना होगा।
कन्या राशि:
आपकी राशि में मंगल ग्रह दसवे भाव में गोचर करेगा, यह आपके लिए शुभ होगा। इस दौरान आपके कॅरियर में उछाल आएगा,आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। अगर आपका खुद का व्यवसाय है तो आपको नए क्लाइंट मिल सकते है जो आपको फायदा दिलाएगा। मंगल ग्रह की वजह से आपका गुस्सा भी बढ़ेगा जिसको आपको काबू में रखना होगा।
तुला राशि:
आपकी राशि में मंगल ग्रह नौवें भाव में गोचर करेगा, इससे आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। आप लम्बी यात्रा पर जा सकते है। आप शादीशुदा है तो आपको सपोर्ट और प्यार मिलेगा। और आपके परिवार के सदस्यों की सेहत का ख्याल रखे।
वृश्चिक राशि:
आपकी राशि में मंगल ग्रह आठवे भाव में गोचर करेगा, जिससे आपको शारीरिक दर्द हो सकता है। इस गोचर से आपको अत्यधिक लाभ हो सकता है वहीं आप कानूनी मामलों में भी फंस सकते है। यह समय आपके लिए मिलाजुला है। आपके लिए सुझाव आप हर फैसला सोच-समझ कर ही ले।
धनु राशि:
आपकी राशि में मंगल ग्रह सप्तम भाव में गोचर करेगा, इसका असर आपके स्वभाव पर पड़ेगा। आपका व्यवहार हर समय आक्रामक रहेगा और साथ ही छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन एवं क्रोध देखने को मिलेगा। आपको अपने गुस्से पर काबू करने की जरुरत होगी।
मकर राशि:
आपकी राशि में मंगल ग्रह छठे भाव में गोचर करेगा, यह आपको कानूनी मामलों में सफलता दिलाएगा। इस दौरान आपको मंगल का पूरा साथ मिलेगा। आपका व्यवहार भी बदलेगा और आपमें आक्रामक तत्व देखने को मिलेगा।
कुम्भ राशि:
आपकी राशि में मंगल पांचवें भाव में गोचर करेगा, यह आपके लिए मिला-जुला साबित होगा। वही एक ओर आपकी नौकरी में प्रमोशन या परिवर्तन होगा और दूसरी ओर आपके खर्चे बढ़ेंगे।
मीन राशि:
आपकी राशि में मंगल ग्रह तीसरे भाव में गोचर करेगा, जिसका असर आपकी माताजी की सेहत पर पड़ेगा। उनकी सेहत में गिरावट हो सकती है। आपका उनके साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। आप ग्रहस्थ जीवन में थोड़े असंतुष्ट हो सकते है।
ये समस्त जानकारियां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार है|
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)