३० मई को पुष्य नक्षत्र सूर्योदय से लेकर शाम ०५:२५ बजे तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र मंगलवार को होने के कारण ये मंगल पुष्य योग कहलाएगा। जिन लोगों की कुंडली में मंगल का बुरा प्रभाव है, वे लोग यदि इस दिन कुछ उपाय करेंगे तो इस दोष में कमी आ सकती है।
पुष्य नक्षत्र की खासियत:
पुष्य को नक्षत्रों का राजा कहा जाता है। यह नक्षत्र विभिन्न वारों के साथ मिलकर विशेष योग बनता है। इन सभी योगो का अपना एक अलग ही महत्त्व होता है। ऋग्वेद में इन नक्षत्रो को मंगलकर्ता, अनंदाकर्ता और शुभ कहा गया है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ फल दे रहा है, वे लोग मंगल वार को पुष्य नक्षत्र में कुछ उपाय कर के मंगल की अशुभता को कम कर सकते है।
उपाय :
मंगल पुष्य योग में मंगल यंत्र की स्थापना कर इसकी विधि-विधान से इसकी पूजा करनी चाहिए।
मंगल यंत्र की पूजा प्रतिष्ठा से राजनीति, गृहस्थ-जीवन, नौकरी आदि क्षेत्रों में उत्पन्न समस्याएं समाप्त हो जाती है तथा सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। इस यंत्र को स्थापित कर के इसके सामने नित्य सिद्धि-विनायक मंत्र का जप करना चाहिए।
१. आज के दिन मंगल यंत्र के सामने ये मंत्र का जप करे –
– ओम् मंगलाय नमः
– ओम् भूमिपुत्राय नमः
– ओम् धनप्रदाय नमः
– ओम् स्थिरासनाय नमः
– महाकामाय नमः
– सर्वकाम विरोधकाय नमः
– लोहिताय नमः
– लोहितागाय नमः
– सांगली कृपाकराय नमः
– धरात्यजाय नमः
– कुजाय नमः
– भूमिदाय नमः
– भौमाय नमः
– धनप्रदाय नमः
– रक्ताय नमः
– सर्वरोग प्रहारिण्ये नमः
– सृष्टि कर्ते नमः
– वृष्टि कर्ते नमः
२. इसदिन रेवड़ी और बताशे पानी में बहाने चाहिए।
३. इसदिन मसूर की दाल बहते हुए पानी प्रवाहित करे और इस दाल का दान करे।
४. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करे। हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाए और सबको प्रसाद के रूप में बाटे।
५. इसदिन लाल रंग के कपडे जरुरतमंदो को दान करे। इस योग में रक्तदान करने से मंगल देव प्रसन्न होते है।
६. इसदिन बंदरो को भोजन कराये।
७. चीनी, शहद, सिंदूर को बहते हुए जल में प्रवाहित करे।
८. चांदी के कड़े में ताम्बे की कील जड़वाकर पहने।
९.ताम्बे या सोने की अंगूठी में मूंगा जड़वाकर पहने और पहनने से पहले किसी ज्योतिष के जरूर पूछे।
१०.गरीबो को मीठा भोजन करवाए।
ये समस्त जानकारियां शास्त्र के अनुसार है|
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)