जानें नींबू-मिर्च को दुकानों और घरों के बाहर टांगने के पीछे का वैज्ञानिक कारण

हमेशा हमने नींबू-मिर्च को दुकानों और बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पे टंगा हुआ देखा है। कोई भी नींबू-मिर्च को क्यों अपने दुकान के सामने लगाते हैं। आज हम इनके पीछे छुपे साइंटिफिक कारण जानेंगे।

 

नींबू-मिर्च को लोग अपने दुकान के सामने इसलिए लगाते हैं ताकि उनके व्यापार को सभी के बुरी नजरों से बचाया जा सके। नींबू-और मिर्च को उसे करने के पीछे दो प्रमुख कारण है, पहले तंत्र-मंत्र से जुड़ा और दूसरा मनोविज्ञान से जुड़ा।

 

तंत्र और टोटके के लिए प्रायः नींबू, तरबूज, सफेद कद्दू और मिर्च इन चीजों का ही प्रयोग किया जाता है। नींबू-मिर्च का उपयोग करने के पीछे सबसे बड़ा कारण है उनका स्वाद। नींबू का स्वाद खट्टा होता है और मिर्च का स्वाद तीखा।, दोनों का गुण व्यक्ति की एकाग्रता और ध्यान को तोड़ने मई सहायक होता है।

 

इसके पीछे मनोवैज्ञानिक तर्क है की जब भी हम इमली, नींबू जैसे चीजों को देखता है तो तुरंत ही इनके स्वाद का अहसास हमें अपनी जीभा पे होने लगता है। और इस तरह हमारा ध्यान अन्य चीजों से हटकर केवल इन्हीं चीजों पे आकर रुक जाता है। और एकाग्रता ख़त्म हो जाती है। जब किसी काम के प्रति एकाग्र भाव ही नहीं होगा तो वो काम कभी भी सक्सेस नहीं होगा। इसलिए नींबू-मिर्च टांगने से लोगों के एकाग्र भाव समाप्त हो जाते हैं। इस तरह व्यापार पे बुरी नजर का असर नहीं होता है। कहा जाता है की नींबू नकारात्मकता को सोख लेती है और वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है।

 

चौराहे पे नींबू-मिर्च:

हमने हमेशा अपने बड़े बुजुर्गों से सुना है की यदि नींबू और मिर्च यदि सड़क पे या चौराहे पे पड़ा दिखाए दे तो उस पे कभी भी पैर नहीं रखना चाहिए तथा उसे लांघना भी नहीं चाहिए। इसके पीछे कोई अन्धविश्वास नहीं है, बल्कि एक कारण छुपा है। बुरी नजर से परेशान व्यक्ति अपनी व्यापार व संपत्ति की सुरक्षा ले लिए नींबू-मिर्च को अपने दुकान के सामने बांधता है। ऐसा करने से व्यापार की तरफ आने वाले सारे नकारात्मक ऊर्जा को ये अपनी और खिंच कर, उसे नष्ट कर देता है।

 

 

ये समस्त जानकारियां तंत्र शास्त्र के अनुसार है|

अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से |  अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)