जाने क्यों और कैसे हो रही है हनुमान जी की मूर्ति से दूधधारा

Hanuman Puja path

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे मे बताएँगे जहाँ मूर्ति से दूध जैसे पदार्थ निकल रहा है| जी हाँ ये घटना ग्वालियर के एक हनुमान मंदिर की है | इस हनुमान मंदिर मे हनुमान जी के प्रतिमा से दूध जैसा कोई तरल पदार्थ निकल रहा है|

ग्वालियर के एक मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा ने भक्तजनों को आश्चर्यचकित किया हुआ है। दरअसल पिछले एक महीने से इस प्रतिमा से दूध जैसा पदार्थ रिस रहा है। भक्तजन इसे हनुमानजी का प्रसाद मान रहे हैं और मंदिर में दर्शनार्थियों की कतार लग गई है।

प्रसाद मानकर किया ग्रहण

ये घटना पिछले कुछ महीने से चालू है जहाँ दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है ये देखकर सारे आसपास के गाँव और शहर के सारे भक्तगण वहाँ पे देखने के लिए लाइन मे लगे हुए हैं| वहाँ के लोग इसे हनुमान जी के प्रसाद मान रहे हैं|

इस खबर को सुनकर महालक्ष्मी मंदिर पहुंचे एक श्रद्धालु भरत दुबे ने बताया कि, हनुमान जी की प्रतिमा पर कुछ चढ़ाए बिना सफेद रंग का तरल द्रव निकल रहा है। निकलने वाला द्रव दूध की तरह सफेद है। जिसे भक्त प्रसाद मानकर ग्रहण कर रहे हैं।

ग्वालियर के सागरताल मे स्थित महालक्ष्मी मंदिर के महंत की मानें तो करीब इस अजीब तरह के तरल पदार्थ को रिसते हुए करीब एक महीना बीत गया है। एक महीने से प्रतिमा दूध जैसे लिक्विड पदार्थ को छोड़ रही है। हालांकि, हनुमान जी की मूर्ति पर चोला बाकायदा अपनी जगह पर बना हुआ है। इस चमत्कारिक परिवर्तन ने श्रद्धालुओं को हैरान कर दिया है।

वैज्ञानिक कारण

जब ये बात वैज्ञानिकों को पता चली तो उन्होने कहा है की हनुमान जी को चढ़ाए गये जीतने भी चोले की सामग्री है उन सभी के मिश्रण होने के कारण कोई रसायनिक प्रक्रिया के चलते ये दूध जैसा कोई चीज़ निकल रहा है, और इसे जहरीला बताते हुए लोगों को पीने से मन कर दिया है। जानकारों के अनुसार ये कोई गंभीर विषय नहीं है। हालांकि, धार्मिक मामला होने की वजह से कोई कुछ भी ज्यादा कहने से बच रहा है।

ये जानकर भी लोगों की भीड़ ख़त्म नहीं हो रही है| सैकड़ों लोग यहाँ रोज इस चमत्कार को देखने आते हैं|