कल साल का पहला पुष्य नक्षत्र, जानें क्या है इसके महत्त्व

इस वर्ष का प्रथम पुष्य नक्षत्र 13 जनवरी शुक्रवार को है। शुक्रवार के दिन होने के कारण ये दिन शुक्र पुष्य कहलाएगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस नक्षत्र में किये गए सारे उपायों का शुभ फल तुरंत मिलता है। लेकिन इस दिन का महत्त्व इस साल सबसे ज्यादा है क्योंकि शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी के लिए माना जाता है।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार पुष्य नक्षत्र की शुरुआत १२ जनवरी की रात 2:32 से शुरू होगा जो 13 जनवरी को पूरे दिन रहेगा तथा रात 1:47 पे ख़त्म हो जायेगा। आइये जाने इस दिन कोण से उपाय हमें फायदे पहुचायेंगे।

 

१) प्रातः काल उठकर स्नान करके माँ लक्ष्मी के मंदिर जा के उन्हें कमल का पुष्प और सफेद मिठाई का भोग लगाएं। माँ लक्ष्मी को कमल के गट्टे की माला अर्पण करें। इससे माँ लक्ष्मी की कृपा बानी रहेगी और धन के योग बनेंगे।

२) अगर हो सके तो दक्षिणावर्ती शंख में केसर युक्त दूध से श्री हरी का अभिषेक करें। इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन की कृपा बनी रहती है।

३) यदि आप कर्ज से मुक्त होना चाहते हैं तो माता लक्ष्मी के मंदिर से जल को ला के पीपल के वृक्ष पर चढ़ाएं। ऐसा करने से कर्ज से शीघ्र मुक्ति मिलती है।

४) अगर जमा किये गए सारे धन ख़त्म होते जा रहे हो और धन की कमी हो गई हो तो पीपल के 5 पत्तों को पिले चन्दन से रंगकर किसी बहते हुए जल में बहा दें। ऐसा करने से जमा पूंजी बढ़ेगी न की कम होगी।

५) शुक्रवार की शाम (पुष्य नक्षत्र के दिन) को माँ लक्ष्मी की पूजा करें। उनके चरणों में 7 कौड़ियां रखें और रात के 12 बजने के बाद इन्हीं कौड़ियों को घर में गाड़ दें। ऐसा करने से घर में हो रही धन संबंधी समस्या का समाधान हो जायेगा।

६) इस पूजा के दौरान चांदी के सिक्के (जिसमें माँ लक्ष्मी और श्री गणेश की प्रतिमा हो) रखें। तत्पश्च्यात पूजा के बाद इसे अपने तिजोरी में रख दें। इससे हमेशा धन की वृद्धि होगी।

७) पूजा में श्री यंत्र की भी पूजा करें। उसके बाद इसे अपने पूजा वाले स्थान पे रखें। इससे भी धन लाभ के संभावनाएं बढ़ती है।

८) शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी के दिये प्रज्वलित करें। हो सके तो इसमे थोड़ा केसर भी डालें। इससे अगर कहीं से धन आने वाला हो और वो किसी कारण से रुका हो तो वो आने लगेंगे।

९) शुभ मुहूर्त में चांदी के बने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा तिजोरी रखें। ध्यान रहें इसे रखने से पहले इनकी पूजा अवश्य करें। इससे धन की कभी भी कमी नहीं होती है।

१०) शाम के समय ही पीपल वृक्ष के पास पंचमुखी दिये जलाएं तथा मान लक्ष्मी से धन प्राप्ति की प्रार्थना करें। ये बहुत ही चमत्कारी उपाय हैं।

 

 

ये समस्त जानकारियां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार है|

अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से |  अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)