भगवान शिव के आसुओं से बना है ये कुंड

भगवान शिव के मंदिर दुनियाभर में मौजूद है। जिनमें से कई मंदिरों का निर्माण कुछ वर्षों पहले मनुष्यों के द्वारा किया गया है और कई मंदिर अनादि काल से स्थित है। भगवान शिव का ऐसा ही एक मंदिर है पाकिस्तान स्थित कटसराज मंदिर।
कटसराज मंदिर पाकिस्तान के चकवाल गांव से लगभग 40 कि.मी. की दूरी पर कटस नामक स्थान में एक पहाड़ी पर है। कहा जाता है कि यह मंदिर महाभारत काल (त्रेतायुग) में भी था। इस मंदिर से जुड़ी पांडवों की कई कथाएं प्रसिद्ध हैं | ये जानते है
इस कुंड के बारे में…

१. भगवान शिव के आसुओं से बना है यहां का कुंड-
मान्यताओं के अनुसार, कटसराज मंदिर का कटाक्ष कुंड भगवान शिव के आंसुओं से बना है। इस कुंड के निर्माण के पीछे एक कथा है। कहा जाता है कि जब देवी सती की मृत्यु हो गई, तब भगवान शिव उन के दुःख में इतना रोए की उनके आंसुओं से दो कुंड बन गए। जिसमें से एक कुंड राजस्थान के पुष्कर नामक तीर्थ पर है और दूसरा यहां कटसराज मंदिर में।

२. पांडवों ने किया था यहां के सात मंदिरों का निर्माण-
कहा जाता है कि यहां के सात मंदिरों का निर्माण पांडवों ने महाभारत काल में किया था। पांडवों ने अपने वनवास के दौरान लगभग 4 साल यहां बिताए थे। पांडवों ने अपने रहने के लिए सात भवनों का निर्माण किया था। वहीं भवन अब सात मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। इस स्थान को लेकर यह भी मान्यता है कि इसी कुंड के तट पर युधिष्ठिर और यक्ष का संवाद हुआ था।

३. कैसे पहुंचे-
हवाई मार्ग- कटस गांव से सबसे पास में 80 कि.मी. की दूरी पर मंगला नामक शहर का मंगला एयरपोर्ट है। मंगला तक हवाई मार्ग से आकर यहां से सड़क मार्ग से कटसराज मंदिर पहुंच सकते है।
रेल मार्ग -कटस गांव से सबसे पास में चकवाल रेल्वे स्टेशन है। यहां के लिए लगभग सभी जगहों से रेल गाड़ियां चलती है। जिनसे चकवाल तक पहुंच कर, यहां से सड़क मार्ग के द्वारा कटसराज मंदिर पहुंच सकते है।
सड़क मार्ग-कटसराज मंदिर पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का भी प्रयोग किया जा सकता है।

 

 

Book online Pandit for Diwali call us +91 9009444403

ये समस्त जानकारियां जयोतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है | आपकी कुंडली दिखा कर इन बताये प्रयोगों को करे |

अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से |  अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)