दुनिया का इकलौता मंदिर,जहाँ दिखता है नर्क का नजारा, होता है सजाओं का एहसास

मंदिर शब्द सुनते ही मन में देवी-देवताओं की मूर्ति और भक्तिमय माहौल की बात आती है, लेकिन दक्षिण-पूर्वी एशिया के देश थाईलैंड के शहर चियांग माई में एक ऐसा मंदिर है जहाँ श्रद्धालु देवी-देवताओ के नही बल्कि नर्क के दर्शन के लिए आते है | यहाँ भक्त किसी देवता की पूजा नही करते बल्कि मृत्यु के बाद आत्मा द्वारा पापों के लिए मिलने वाली सजाओं को देखने आते है | मंदिर में  कई मूर्तियां है, जो नर्क में दी जाने वाली पीड़ाओं को दर्शाती है| आइये जानते है इस मंदिर  के बारे में …

कहाँ है ये नर्क मंदिर – ये मंदिर सनातन धर्म और बोद्ध धर्म  से प्रेरित है | इस मंदिर की सभ्यता तथा संस्कृति पर भी काफी हद तक भारतीय प्रभाव देखा जा सकता है |थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से लगभग ७०० किलोमीटर दूर चियांग माइ शहर में लगभग ३०० मंदिर है लेकिन ये नर्क मंदिर अपने आप में न केवल अनूठा है बल्कि पूरी दुनिया का इकलौता मंदिर है |

किसने  बनवाया था यह मंदिर– इस मंदिर को बनाने का मूल विचार एक बौद्ध भिक्षु प्रा कू विशानजालिकानं का था | वे लोगों को बताना चाहते है की पाप करने तथा पीड़ा पहुँचाने का परिणाम अंत में दुःखदायी होता है | इसी से प्रेरित होकर उन्होंने नर्क की परिकल्पना करते हुए एक ऐसा मंदिर बनवाया ,जहाँ लोग मृत्यु के बाद आत्मा द्वारा भोगे जाने वाले कष्टो को देख सके |

क्यों आते है यहाँ श्रद्धालु – इस मंदिर में लोग अपने पापों का प्रायश्चित तथा पश्याताप करने के लिए आते है | इस मंदिर को ‘वैट में कैट नोइ ‘ मंदिर भी कहते है | स्थानीय लोगों में मान्यता है की जो यहाँ के दर्शन कर लेता है वो अपने पापों का प्रायश्चित कर लेता है |

 

अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से एवं अगर किसी भी तरह की परेशानी है जिससे आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)