सुखी जीवन जीने के १० सूत्र

समाज में परिवार के साथ रहने के लिए सभी लोगों को कठिन परिश्रमों का सामना करना होता है | सभी लोग किसी न किसी तरह से अपनी जिंदगी  जी तो लेते है पर उन्हें सुखी, सफल और शांति से जीना मुश्किल हो जाता है | अगर जिंदगी में सुखी,समृद्धि और शांति चाहते है तो  इन बातों को ध्यान रखे जिससे आपकी जिंदगी में खुशी और शांति आ जाये | तो आइये जानते है कुछ ऐसे बातों को जिसे आप ध्यान में रखकर किसी भी मुश्किल समय में सुखी से रह सकते है…

(१)  दूसरों के हाव-भाव की तरफ धयान पूर्वक न देखे , क्योंकि , अक्सर आपके आसपास के लोग आपको ये नही बता पाते है कि वे आपके बारे में क्या सोच रहे है | लेकिन आप गौर करें तो उसके हाव-भाव पूरा हाल बता देंगे |

(२)  आप प्रत्येक व्यक्ति के साथ प्रेमपूर्वक मिलें, वह चाहे कैसा भी क्यों न हो उसे सम्मान दें | इसके लिए एक आदर्श , स्नेह ,इज्जत स्थापित होता है |

(३)  हरेक स्थिति को बेहतर बनाने में मत रहिये |  स्थिति जैसी हो, उसे वैसे ही रहने दीजिये | क्योंकि, कुछ चीजें को बेहतर बनाने के चक्कर में अक्सर कुछ न कुछ बर्बाद हो ही जाता है |

(४)  अपने खुद के लिए भी समय निकालें | जब भी सुकून भरी लंबी सासें लेने का मन करें तो जरूर लें | अपनी हर जरूरतों को प्राथमिकता देना सीखें, इससे आपको भी सुखी जीवन का एहसास होगा |

(५)  आपका भी परिवार है, जैसा भी हो, जिस परिस्थिति में भी हो, उसका मज़ा लें | भविष्य के बारे में सोचना छोड दें क्योंकि भविष्य किसी ने नही देखा है | इसलिए खुल के जियें |

(६)  आप हमेशा सोचिये कि आप अपने पल को कितना अच्छा महसूस कर रहे है | यह आपकी अच्छी किस्मत ही है और इसी के चलते ही आप ज़िन्दगी के इस समय का आनंद मजे से ले रहे है |

(७) जहाँ भी जरुरत हो वहां अच्छी बातें करें, और दूसरों को भी बताना सिखाएं | ऐसा करने से आपके अंदर भी आत्मविश्वास आयेगा और आप अच्छा महसूस करेंगे |

(८)   आप सबसे पहले खुद पर ही शक करना सीखें | इसके बाद अपने विश्वास पर शक करने का विचार करें |

(९)  जो बात गलत हो सकती है, या जिसकी आशंका आपको परेशान कर रही है | उसके बारे में सोच-सोच कर डरने कि कोई जरुरत नही |

(१०)  जहाँ नकारात्मक माहौल हो या नकारात्मक सोच वाले लोग, वहां से अपने आपको दूर रखें |

 

 

Book online Pandit for Diwali call us +91 9009444403

ये समस्त जानकारियां जयोतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है | आपकी कुंडली दिखा कर इन बताये प्रयोगों को करे |

अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से एवं अगर किसी भी तरह की परेशानी है जिस से आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)