चन्द्रमा यदि हमारे कुंडली में अशुभ स्थिति में हो तो कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में चन्द्रमा को मन का करक माना गया है। आई हम जानेंगे किस प्रकार अपने कुंडली में चन्द्रमा को मजबूत कर सकते हैं।
अशुभ प्रभाव के उपाय:
१) परिवार में परिवार के लोगों का खासकर माँ का अकसर बीमार होना।
२) मानसिक रोगों का शिकार होना।
३) छोटी बातों पर भावुकता में होना।
४) श्वास सम्बन्धी रोग होना।
५) हमेशा कन्फूजन में होना। किसी भी तरह का निर्णय नहीं ले पाना।
६) किसी चीज से एलेर्जी होना।
ये सारी चीजें चन्द्रमा के अशुभ प्रभावों से होता है। इनसे बचने के लिए निचे दिए गए उपायों का पालन करें।
अशुभ प्रभाव के दूर करने के उपाय:
१) कन्याओं को दूध से बनी चीजों को दान करें।
२) अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करना।
३) रात को सोने के पूर्व अपने सिर के निचे पानी रखें और प्रातः कल किंकर के पेड़ की जल में डाल दें।
४) गरीब लोगों को चावल का दान करें।
५) प्रत्येक सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें।
६) चाँदी का कड़ा हाथ में धारण करें।
ये समस्त जानकारियां शास्त्र के अनुसार है|
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)