वर्तमान समय में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से ग्रसित नजर आता है। किसी को पैसों की चिंता है तो किसी को अपने प्रमोशन की। कोई अपने पति के गुस्से से परेशान है तो किसी को लाइफ में सक्सेस पाने चिंता है। वर्तमान समय में ये सभी आम समस्याएं हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ समस्याओं के आसान ज्योतिषीय व तांत्रिक उपाय बता रहे हैं। ये समस्याएं तथा इनके उपाय इस प्रकार हैं-
1. पैसों की तंगी
आज के समय में हर कोई पैसों की तंगी आप समस्या है। यदि आप इस समस्या का समाधान चाहते हैं तो बुधवार के दिन नीचे लिखा उपाय करें|
उपाय
बुधवार को किसी भी समय जब कोई किन्नर नजर आए तो उसे अपनी शक्ति के अनुसार कुछ रुपए आदि भेंट करें। संभव हो तो उसे भोजन भी कराएं। इसके बाद उस किन्नर से आप एक सिक्का (उसके पास रखा हुआ, आपके द्वारा दिया हुआ नहीं) मांग लें। इस सिक्के को अपने गल्ले, कैश बॉक्स या धन स्थान पर रख दें। कुछ ही दिनों में आपकी समस्या का समाधान संभव है।
2. प्रमोशन के लिए
हर नौकरीपेशा इंसान चाहता है कि उसका प्रमोशन हो। इसके लिए वह काफी प्रयास भी करता है, लेकिन कई बार यह प्रयास विफल हो जाते हैं और प्रमोशन नहीं मिल पाता। यदि आप भी प्रमोशन पाना चाहते हैं तो प्रत्येक बुधवार को नीचे लिखा उपाय करें। इस उपाय से जल्दी ही आपका प्रमोशन हो सकता है।
उपाय
बुधवार की सुबह उठकर नित्य कर्म करने के बाद पीले रंग के श्रीगणेश भगवान की पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं। यह उपाय प्रति बुधवार को करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
3. लाइफ में सक्सेस
सफलता प्राप्त करने के लिए इंसान क्या नहीं करता, लेकिन सफलता केवल कुछ ही लोगों को मिल पाती है। ऐसे में जो लोग असफल होते हैं उन्हें निराश होने की कोई जरूरत नहीं। सामान्य तांत्रिक उपाय कर आप हर क्षेत्र व कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
उपाय
किसी भी महीने की पंचमी अथवा एकादशी तिथि को सुबह उठकर स्नान करें तथा साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद लघु नारियल (यह नारियल तांत्रिक कार्य में उपयोग किया जाता है। इसका स्वरूप छोटा होता है।) का पूजन करें व उस कार्य को बोलें, जिसमें सफलता प्राप्त करनी है। फिर 51 बार निम्न मंत्र का जाप करें-
।। ऊं ह्रीं सर्वं वै पूर्णत्वाय फट्।।
प्रयोग समाप्ति के बाद लघु नारियल को नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय से आपको मनचाहे कार्य में सफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं।
ये समस्त जानकारिया ज्योतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है| आपकी कुंडली दिखा कर ही इन बताये प्रयोगों को करे|
अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से एवं अगर किसी भी तरह की परेशानी है जिस से आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे वो भी निःशुल्क|
नोट:- मुफ्त सलाह (Free Consultancy) समाधान का समय दोपहर १२:०० से २:०० बजे तक |