स्वर्ण से जुड़ी कुछ बातें जो आपको पता न हो

स्वर्ण से जुड़ी कुछ बातें जो तंत्र में बताया गया है वो आपको शायद मालूम  न हो तो आइये जानते है स्वर्ण से जुड़ें कुछ महत्वपूर्ण बातों को 

स्वर्ण से जुड़ें कुछ बातें जोआपको भी धनवान बना सकती है |

सम्मान के लिए– तंत्र के अनुसार जिस भी इंसान को लोगों से सम्मान या किसी अधिकारियों से सहयोग की चाहत हो तो उसे सोना पहनना चाहिए|

बच्चे नहीं हो रहे – जिन लोगों की शादी के कई सालों के बाद भी बच्चे नही हो रहे हों तो वे अनामिका अंगुली (रिंग फिंगर) में सोना धारण करें, फायदा होगा |

फोकस के लिए – दिमाग को फोकस रखना चाहते है तो इंडैक्स  अंगुली में सोना पहने | दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहते है तो गले में सोने की चैन जरूर पहनें |

ईशान्य में रखे – अक्सर लोग सोना तिजोरी में, अलमारी  में या लॉकर में रखते है | सोना जहाँ भी रखे उसे लाल कपडे में बांधकर रखे | सोना घर के ईशान्य कोण में रखेंगे तो ज्यादा अच्छा होगा |

कौन पहने– यदि आपकी राशि मेष, कर्क, सिंह,और धनु, है तो गोल्ड आपके लिये शुभ है | वृश्चिक  और  मीन राशि के लोगों लिए मध्यम     वृषभ, मिथुन,कन्या,तुला, मकर और कुम्भ राशि के लिए सोना उत्तम नही होता है |

सर्दी-जुकाम – सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों ही पैदा करता है | साथ ही, ये विष के प्रभाव को दूर भी करता है | अगर सर्दी जुकाम या साँस की बीमारी हो तो रिंग फिंगर में सोना पहने |

शनि गृह से- जो लोग लोहे, कोयले का या शनि सम्बंधित किसी धातु को काम करते है तो उनको भी सोना नही पहनना चाहिए |

कौन न पहने– जिन लोगों को ज्यादा गुस्सा आता हो, बहुत बोलने की आदत हो उन्हें सोने की गहनें नही पहनना चाहिए |

 

अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से एवं अगर किसी भी तरह की परेशानी है जिस से आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)