लाफिंग बुद्धा जिससे दूर होते है दुर्भाग्य, आती है शुभता

कई लोगों के ऑफिस या घरो में हमने एक लाफिंग बुद्धा की मूर्ति देखा है। आज हम जानेंगे की कौन है लाफिंग बुद्धा, क्या फायदे हैं इन्हें रखने से।

फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है। इसे चीन की दार्शनिक जीवन शैली भी कहा जा सकता है, जो ताओवादी धर्म पर आधारित है। फेंग यानि वायु और शुई यानि जल अर्थात फेंगशुई शास्त्र जल व वायु पर आधारित है। अन्य देशों में भी यह बेहद लोकप्रिय है। इसलिए आज हम जानेंगे की किस उद्देश्य की पूर्ति के लिए किस तरह के लाफिंग बुद्धा रखना हमारे लिए फेंगशुई के अनुसार फायदेमंद होगा।

 

१) धातु निर्मित लाफिंग बुद्धा:

जिस व्यक्ति की निर्णय क्षमता कमजोर होती है या वो कभी भी निर्णय लेने में बहुत ज्यादा घबराते हैं की ये निर्णय कही गलत न हो जाएँ। ऐसे लोगों को अपने ऑफिस या घर में हमेशा धातु से बने हँसते हुए बुद्धा की प्रतिमा रखनी चाहिए। इससे ऐसे लोगों की निर्णय क्षमता और अधिक बढ़ती है।

 

२) दोनों हाथ ऊपर लिए लाफिंग बुद्धा:

यदि किसी को अपने व्यापर में हमेशा नुकसान हो रहा है या पैसों की कमी का सामना करना पद रहा हो तो उन्हें अपने ऑफिस या दुकान में दोनों हाथ ऊपर किये हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए। इससे व्यापर में वृद्धि होगी।

 

३) धन की पोटली लिए लाफिंग बुद्धा:

किसी घर या ऑफिस में धन की पोटली अपने कन्धों पे टांगे लाफिंग बुद्धा रखा है तो ये शुभ माना गया है। क्योंकि फेंगशुई के अनुसार इन्हें रखने से धन से जुड़ी सारी समस्या ख़त्म होने लगती है।

 

४) लेटे हुए लाफिंग बुद्धा:

अगर किसी को हर एक काम में असफलता और दुर्भाग्य ही प्राप्त हो रहा है तो उन्हें घर या दुकान में लेटे हुए लाफिंग बुद्धा रखना अच्छा माना गया है। फेंगशुई के अनुसार ऐसा करने से धीरे-धीरे दुर्भाग्य की समाप्ति होने लगती है।

 

५) बच्चों के साथ विराजमान लाफिंग बुद्धा:

अगर किसी को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो उन्हें अपने घर में बच्चों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा रखनी चाहिए। फेंगशुई के अनुसार इस बुद्धा की मूर्ति पति-पत्नी को अपने कमरे में रखना चाहिए।

 

६) थैले लिए लाफिंग बुद्धा:

टीले लिए लाफिंग बुद्धा को हमेशा दुकान या ऑफिस के मेन गेट पे रखना चाहिए। इससे धन की बढ़ोतरी होती है। लेकिन इसे रखते वक्त ये ध्यान रखें की जो बुद्धा की थैली है वो कभी भी खली नहीं रहे। उस थैले में रखा सामान बहार से देखने पे नजर आना चाहिए।

 

७) ड्रैगन पे विराजमान लाफिंग बुद्धा:

यदि आपको महसूस हो रहा है की किसी ने आपके घर पे जादू-टोने किया हो या किसी की बुरी नजर आपके घर पे हो और नकारत्मक शक्तियां भी सक्रिय हो तो आपको ड्रैगन पे बैठे लाफिंग बुद्धा को आपने घर या ऑफिस में रखना चाहिए। इससे सारे नकारात्मक शक्तियां ख़त्म होती है।

 

८) आनंद से भरे लाफिंग बुद्धा:

यदि घर और दुकान में खुशहाली और समृद्धि नहीं हो प् रही है तो दोनों जगहों पे आनंद से युक्त लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को रखें। ध्यान रहें जब भी आप उन्हें रख रहे हों तो इस प्रकार रखें की जो भी आने वाले मेहमान हो ये बुद्धा की नजर उन्हें ही देख रही हो ऐसा रखें।

 

९) ध्यान में लीन लाफिंग बुद्धा:

यदि आपके घर या दुकान दोनों जगहों का माहौल यदि हमेशा अशांत बना रहता है तो घर या दुकान दोनों ही जगहों पे ध्यान में लीन लाफिंग बुद्धा को जरूर रखें। इससे उस जगह का माहौल शांतिपूर्ण बना रहता है। और वहां उपस्थित लोगों का गुस्सा भी काम होता है।

 

१०) नाव पे बैठे लाफिंग बुद्धा:

नाव पे बैठे लाफिंग बुद्धा को हमेशा जिस टेबल पे काम होता हो उसपे नाव अन्दर की और आते हुए रखना चाहिए। इससे तरक्की के रस्ते खुद-ब-खुद खुलते है।

 

११) सिक्का-पंखा को पकड़े हुए लाफिंग बुद्धा:

जिस घर में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा (जिसमें बुद्धा एक हाथ में सोने का सिक्का और दूसरे हाथ में पंखा लिए हुए हो) रखी हो तो उस घर या ऑफिस में खुशहाली हमेशा बनी रहती है तथा बुद्धा की मूर्ति सफलता लेकर आती है।

 

१२) वु लु लिए लाफिंग बुद्धा:

यदि घर में किसी की तबियत खराब हो, लेकिन बहुत उपाय करने के बाद भी बीमारी का पता नहीं चल रहा हो तो उस घर में बीमार व्यक्ति के तकिए के पास में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए जिसमें बुद्धा वु लु लिए हुए हों। ऐसा करने से जल्द ही बीमारी का पता चल जायेगा। वु लु पिले रंग का चीनी फल है।

 

लाफिंग बुद्धा को रखने की सबसे शुभ और उत्तम जगह:

लाफिंग बुद्धा को मुख्यतः घर के मुख्य द्वार के पास रखना चाहिए। ताकि घर में जितने भी व्यक्ति प्रवेश करें उन्हें वो दिखाई देनी चाहिए।

 

रखें ऊंचाई का ध्यान:

लाफिंग बुद्धा को ढाई से तीन फुट की ऊंचाई पे किसी मेज या स्टूल पर रखनी चाहिए। और ध्यान रहें की उनकी मूर्ति न ही खंडित, गन्दी या धूल-मिटटी से सनी नहीं होनी चाहिए।

 

 

ये सारी जानकारियां फेंगशुई के अनुसार है|

अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से |  अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)