हमारे कुंडली में कई ऐसे ग्रह है जो हमारे जिंदगी को प्रभावित करते हैं। हमारे कुंडली में उपस्थित ग्रहों के कारण ही हमारी आदतें और व्यवहार होते हैं। हमारी छोटी-छोटी आदतें ही हमारे दुर्भाग्य का कारण बनती है। आज हम जानेंगे किस आदतें से जाने हमारे कुंडली में कौन सा ग्रह कमजोर हैं, जिससे हमें हानि हो रही है। और इनसे बचने के उपायों के बारे में जानेंगे।
१) यदि हम अपने घर को साफ-सुथरा न रख रहे हो और उसी गंदे घर में रह रहे है तो ये आदतें शुक्र ग्रह से सम्बंधित दोषों को जन्म देती है। शुक्र ग्रह के दोषों को कम करने के लिए शिवलिंग पे इत्र अर्पण करें और इन आदतों को ख़त्म करें।
२) अगर किसी को कागज पे डूडलिंग करने की आदत है तो ये आदत चन्द्रमा के कमजोर होने पे होती है। इससे बचने के लिए चावल का दान करें और कोशिश करें की हम इन आदतें पर काबू पा सकें।
३) केतु का दोष अगर किसी के कुंडली में है तो ऐसे व्यक्ति को अपने बेडरूम को अस्त-व्यस्त रखने की आदत होती है। इसलिए ऐसे लोग कुत्ते को तेल लगी रोटी खिलाएं। और इस आदत पे काबू पाने की कोशिश करें।
४) जब किसी को पानी को बिना उपयोग के बहाने की आदत है तो ऐसे लोगों को चन्द्रमा के दोषों को भुगतना पड़ता है। इन आदतें से बचने के लिए चांदी धातु से बने कड़ा को पहनना चाहिए और इस पे काबू पाने की कोशिश करें।
५) अगर किसी की आदत बिना साफ किये जूते-मौजे पहनने की आदत है तो ये आदते शनि दोष को उत्पन्न करती है। इसलिए ऐसे आदतों को सुधरे और शनि मंदिर में काले उड़द व तेल का दान करें। इससे शनि का हमेशा साथ रहेगा।
६) अगर किसी को अपने कपड़े अस्त-व्यस्त रखने की आदत है तो ये राहु के दोष को उत्पन्न करता है। इन आदतों से जो दोष उत्पन्न हो रहें है उनसे बचने के लिए पक्षियों को दान डालें और शिवलिंग को दूध अर्पित करें।
७) अगर किसी को बार-बार गुस्सा आ रहा है तो ये संकेत मंगल के दोष की तरफ इशारा करता है। इसके लिए इस आदत को सुधारने के लिए ध्यान करें और दोषों को कम करने के लिए लाल रंग की दाल का दान करें तथा शिवलिंग पे लाल चन्दन अर्पण करें।
ये समस्त जानकारियां जयोतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है | आपकी कुंडली दिखा कर इन बताये प्रयोगों को करे |
अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)