अब अपनी कुंडली से जानिए आपके प्रेम विवाह एवं वैवाहिक जीवन के बारे में

Love-Marriage

विवाह एक ऐसा सम्बन्ध है जो सिर्फ दो लोगो को ही नहीं दो परिवारों को आपस में रिश्ते की डोर से बांधे रखता है| कई बार दो अंजान लोग एक दूसरे के जीवन-साथी बनते है| परन्तु वर्तमान माहौल को देखते हुए सभी के मन में ये जिज्ञासा होती है की उनका लाइफ पार्टनर कैसा होगा? उनका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा होगा या नहीं? साथ ही साथ बहुत सरे लोग जानना चाहते है की उनका प्रेम विवाह होगा या नहीं और होता है तो सफल होगा या नहीं? आइये हम आपकी कुंडली के माध्यम से ही आपके इन सरे प्रश्नों के उत्तर देते है –

  • जन्म कुंडली का पंचम भाव प्रणय संबंध और सप्तम भाव विवाह से संबंधित होता है। शुक्र सप्तम भाव का कारक है। अत: जब पंचमेश, सप्तमेश और शुक्र का शुभ संयोग होता है तो दोनों में घनिष्ठ स्नेह होता है।
  • दोनों की राशियां एक दूसरे से समसप्तक हों या एक से अधिक ग्रह समसप्तक हों जैसे एक का चंद्रमा लग्न में तथा दूसरे का सप्तम भाव में हो।
  • दोनों के शुभ ग्रह समान भाव में हों अर्थात एक की कुंडली में शुभ ग्रह यदि लग्न, पंचम, नवम या केंद्र में हों तथा दूसरे के भी इन्हीं भावों में हों।
  • दोनों के लग्नेश और राशि स्वामी एक ही ग्रह हों। जैसे एक की राशि मीन हो और दूसरे की जन्म लग्न मीन होने पर दोनों का राशि स्वामी गुरु होगा।
  • दोनों के लग्नेश, राशि स्वामी या सप्तमेश समान भाव में या एक दूसरे के सम-सप्तक होने पर रिश्तों में प्रगाढ़ता प्रदान करेंगे।
  • दोनों की कुंडलियों के ग्रहों में समान दृष्टि संबंध हो। जैसे एक के गुरु चंद्र में दृष्टि संबंध हो तो दूसरे की कुंडली में भी यही ग्रह दृष्टि संबंध बनाएं।
  • सप्तम एवं नवम भाव में राशि परिवर्तन हो तो शादी के बाद भाग्योदय होता है। सप्तमेश ग्यारहवें या द्वितीय भाव में स्थित हो तथा नवमांश कुंडली में भी सप्तमेश 2, 5 या 11वें भाव में हो तो ऐसी ग्रह स्थिति वाले जीवन साथी से आर्थिक लाभ होता है।

उपरोक्त ग्रह स्थितियों में से जितनी अधिक ग्रह स्थितियां दोनों की कुंडलियों में पाई जाएंगी, उनमें उतना ही अधिक सामंजस्य होकर गृहस्थ जीवन सुखी रहेगा।

इसी प्रकार कुछ विषम ग्रह स्थितियां दाम्पत्य जीवन को दुखदायी बना सकती हैं। अत: ऐसी ग्रह स्थितियों में दोनों की कुंडलियों का मिलान कराने के बाद ही विवाह करें।

शनि, सूर्य, राहु, 12वें भाव का स्वामी (द्वादशेश) तथा राहु अधिष्ठित राशि का स्वामी (जैसे राहु मीन राशि में हो तो, मीन का स्वामी गुरु राहु अधिष्ठित राशि का स्वामी होगा) यह पांच ग्रह विच्छेदात्मक प्रवृति के होते हैं। इनमें से किन्हीं दो या अधिक ग्रहों का युति अथवा दृष्टि संबंध जन्म कुंडली के जिस भाव/भाव स्वामी से होता है तो उसे नुकसान पहुंचाते हैं। सप्तम भाव व उसके स्वामी को इन ग्रहों से प्रभावित करने पर दाम्पत्य में कटुता आती है। सप्तमेश जन्म लग्न से 6, 8, 12वें भाव में हो अथवा सप्तम भाव से 2, 6 या 12वें भाव में हो अथवा नीच, शत्रुक्षेत्रीय या अस्त हो तो वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा होगा।
वैदिक ज्योतिष में हर समस्या का समाधान है। अपनी कुंडली दिखा कर उचित उपाय करे। जिससे आप अपनी समस्या का समाधान पा सके।
अगर आप जानना चाहते है की आपका प्रेम विवाह होगा या नहीं या आपकी शादी-शुदा जिंदगी कैसी रहेगी तो हमे कॉल करे +91 9009444403  या व्हाट्सप्प (whatsapp) पर सन्देश (message) भेजे आपको उपाय बताया जायेगा वो भी निःशुल्क |