कालसर्प और पितृदोष वाले अवश्य करे शिवतांडव स्त्रोत का पाठ

आज हम  शिवतांडव के रहस्य के बारें में जानेगे | शिवतांडव  भगवान शिव की आराधना व उपासना के लिए रचे गए सभी अन्‍य स्‍तोत्रों में महत्वपूर्ण है जो  रावण द्वारा रचित किया गया था,इसलिए शिवतांडव स्तोत्र भगवान शिव को अत्‍यधिक प्रिय है | हिन्‍दु धर्म  कहा गया है कि शिवतांडव स्तोत्र द्वारा भगवान शिव की स्तुति करने से…

व्यक्ति को कभी भी धन-सम्पति की कमी नहीं होती, साथ ही व्‍यक्ति को उत्कृष्ट व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है।  तथा उसके आत्‍मविश्‍वास में भी वृद्धि होती है।

शिवतांडव स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करने से व्‍यक्ति को जिस किसी भी सिद्धि की महत्वकांक्षा होती है, भगवान शिव की कृपा से वह आसानी से पूर्ण हो जाती है। साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि इस स्तोत्र के नियमित पाठ से हमे लाभ मिलता है जो निम्न है:-

. शिवतांडव स्त्रोत का पाठ करने से व्यक्ति को धन संपत्ति के साथ-साथ समाज में मान-सम्मान मिलता है |

. शनि काल है और शिव महाकाल है | अतः शनि से पीड़ित लोगों को इसके पथ से लाभ मिलता है |

.  नृत्य, चित्रकला, लेखन, योग, ध्यान, समाधि, आदि कलाओं से जुड़ें लोगों को शिवतांडव स्त्रोत से अच्छा लाभ मिलता है |

.  शिवतांडव स्त्रोत के नियमित पथ से वाणी सिद्धि ( जो बोले वही हो जाना) की भी प्राप्ति होती है |

. आपके जीवन में किसी भी सिद्धि की महत्वाकांक्षा हो तो इस स्त्रोत के जप से आसानी से प्राप्त हो जाता है |

. कालसर्प से पीड़ित लोग को भी इस स्त्रोत से बहुत लाभ मिलता है |

. शिवतांडव स्त्रोत का प्रदोष काल में पाठ करने से शिवजी की प्रसन्न हो जाते है | और माँ लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है |

इतना ही नहीं, शनि को काल माना जाता है जबकि शिव महाकाल हैं, अत: शनि से पीड़ित व्‍यक्ति को इसके

पाठ से बहुत लाभ प्राप्‍त है। साथ ही जिन लोगों की जन्‍म-कुण्‍डली में सर्प योग, कालसर्प योग या पितृ दोष होता है, उन लोगों के लिए भी शिवतांडव स्तोत्र  का पाठ करना काफी उपयोगी होता है क्‍योंकि हिन्‍दु धर्म में भगवान शिव को ही आयु, मृत्‍यु और सर्प का स्‍वामी माना गया है।

 

शिवतांडव स्त्रोतम पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें :  शिवताण्डव स्त्रोतम

shiv-tandav video-

 

Book online Pandit for Diwali call us +91 9009444403

ये समस्त जानकारियां जयोतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है | आपकी कुंडली दिखा कर इन बताये प्रयोगों को करे |

अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से |  अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)