आपके कार्य बिगड़ रहे है तो तुरंत जांचे की कहीं आपकी कुंडली में कालसर्प दोष तो नहीं है

Kaalsarp-Yog

सभी कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से चले आ रहे हो और अचानक काम बिगड़ने लगे तो व्यक्ति परेशान हो जाता है की उसने कौन सी गलती कर दी या फिर उसकी मेहनत में कौन सी कमी रह गई जो कार्य पूर्ण नहीं हुआ| जिंदगी में कुछ भी अचानक से होने लगे तो लोग भाग्य को दोष देने लगते है परन्तु इसके कई कारण हो सकते है जैसे की आपकी कुंडली में ग्रहों की दशा का सही न होना या फिर आपकी कुंडली में कोई दोष होना जैसे की कालसर्प दोष|

कालसर्प दोष को सबसे भयानक दोष माना जाता है क्युकी अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उसका कोई भी कार्य सही ढंग से नहीं होता है| पूरी मेहनत करने के बाद भी कार्य संपन्न नहीं होता है|

कालसर्प योग दो भागो में हो सकता है उत्तरार्ध और पूर्वार्ध। ये दो चरण जिंदगी के दो भागो में विभाजित होते है एक ३५ की उम्र तक तो दूसरा ३५ के बाद| कई बार 5 वर्ष तक की उम्र तक धन-संपत्ति और सुख-सुविधाएं प्राप्त कर लेता है और अचानक सब काम बिगड़ जाते हैं। धन और सुख की कमी हो जाती है। इसकी वजह कालसर्प योग हो सकती है।

 

अगर आपकी जिंदगी में अचानक से परेशानियां आ गई है या कार्य बिगड़ने लगे तो आप ऐसे जन सकते है की आपकी कुंडली में कालसर्प योग है या नहीं –

कुंडली से जाने –

अगर आपको थोड़ी सी ग्रहों की दशा देखनी आती है तो जब कुंडली में राहु और केतु के बीच सभी सातों ग्रह सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और शनि आ जाते हैं तो कालसर्प योग बनता है।

आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाले बदलावों से –

  • कालसर्प योग से प्रभावित व्यक्ति को बुरे-बुरे स्वपन आने लगते है|
  • अकारण ही मन में किसी बात का भय बना रहता है|
  • रात में भय के कारण बार-बार नींद खुल जाती है|
  • काल सर्प दोष के कारण व्यक्ति नींद में बार बार चमकता(अचनक से डर जाना) है|
  • ऐसे लोगो को बार-बार सर्प दिखाई देने लगते है या फिर दिखने का अहसास होता है|
  • आपको हमेशा ऐसा अहसास होता रहता है की आपके पास कोई खड़ा है|
  • जी जान से मेहनत करने के बाद अंतिम पड़ाव पर सफलता मिलते मिलते रह जाती है|
  • हर जगह असफलता मिलती है, घर-परिवार और कार्य स्थल पर अनचाहे वाद-विवाद होते रहते है|
  • शत्रुओ की संख्या बढ़ जाती है|
  • किसी गम्भीर बीमारी का इलाज हो जाने पर भी उसका फायदा नहीं मिलता है|

 

कालसर्प योग से मुक्ति के घरेलु उपाय –

कालसर्प योग से मुक्ति के लिए कालसर्प शांति करवाना अति आवश्यक होता है उसके बाद आप ये घरेलु उपाय कर सकते है

  • कालसर्प योग होने पर शिवजी की नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए|
  • किसी भी पवित्र नदी में ताम्बे से बना नाग-नागिन का जोड़ा प्रवाहित करें|

अपनी कुंडली हमारे विषेशज्ञ पंडितो को दिखाए निःशुल्क एवं जाने आपकी कुंडली में कालसर्प योग है या नहीं साथ ही साथ मुक्ति के उपाए भी कॉल करे +91 9009444403 या फिर व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर हमे  सन्देश (Message) भेजे|
हमारे यहां कालसर्प दोष शांति हेतु अनुष्ठान भी करवाए जाते है उज्जैन एवं नासिक  में| बुक करें आपकी पूजा बिना किसी परेशानी के|

Kaal Sarp Dosh Shanti Puja