तरक्की में बाधा डालते हैं ऐसे जूते, बिगाड़ सकते हैं बनते काम

Shoe Jyotish

ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत मानव जीवन से जुड़ी हर वस्तु को किसी न किसी ग्रह से जोड़ा गया है, एवं मनुष्य के शरीर के सभी अंगो को कुंडली के ग्रहो से जोड़ा गया है| हमारे शरीर के भाग कुंडली के अलग अलग भावो से सम्बन्ध रखते है| इसलिए जो भी वास्तु हम उस भाग में धारण करते है उस से हमारे भाग्य पर असर होता है वो अच्छा भी हो सकता है एवं बुरा भी|

कालपुरूष सिद्धांत के अनुसार, व्यक्ति की कुण्डली का आठवां भाव पैरों के तलवों से संबंधित है। आठवें भाव से भोग विलासिता और जीवन में व्यक्ति कितनी उन्नति करेगा, यह पता लगता है।

आठवा भाव पैरों से जुड़ा होने के कारण इसका असर जूतों पर भी पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में जूते शनि से संबंधित माने गए हैं। कई बार जूतों के कारण ही हमारे बनते काम बिगड़ जाते हैं और हम इस बात से अंजान रहते हैं। आज हम आपको जूतों से संबंधित कुछ ऐसी ही कुछ खास बातें बता रहे हैं, जो भविष्य में आपके काम आ सकती हैं।

  • क्या अपने कभी सोचा होगा की तोहफे में मिले जुटे भी आपके कामो में रूकावट डाल सकते है| कभी भी तोहफे में मिले या चुराए हुए जुटे नहीं पहनने चाहिए| इससे प्रमोशन व दूसरे कामों में रूकावट हो सकती है|
  • अगर आप कही भी नौकरी ढूढने जा रहे हो तो उधड़े और फाटे जुटे पहनकर न जाये इससे असफलता मिलने का भय बना रहता है| ये तो हम व्यावहारिक जीवन में भी जानते है की फाटे पुराने जूतों का बुरा प्रभाव ही पड़ता है|
  • जैसे की हमने देखा है सभी संस्थानों में काले रंग के जूतें पहनने को कहा जाता है वैसे ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऑफिस या कार्यक्षेत्र में भूरे रंग के जूतें पहनकर जाने से व्यक्ति के कामों में बाधाये उत्पन्न होती है|
  • मेडिकल फील्ड से जुड़े व्यक्ति हमेशा ही सफ़ेद परिधानों में देखने को मिलते है इसके पीछे ज्योतिषीय कारण भी है| परंतु सफ़ेद परिधानों के साथ मेडिकल फील्ड और लोहे से सम्बंधित काम करने वाले लोगो को सफ़ेद रंग के जूतें  पहनने से बचना चाहिए|
  • बैंक में काम करने बालों व एज्युकेशन फील्ड में काम करने वालो को कॉफी रंग के जूतें  नहीं पहनने चाहिए|
  • पानी से सम्बंधित और आयुर्वेदिक कामो से जुड़े लोगो को नीले रंग के जूतें  पहनने से बचना चाहिए|

ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में भिन्न भिन्न प्रकार के परिधानों एवं अन्य वस्तुओ के बारे में विस्तार से लिखा गया है एवं ये प्रत्येक व्यक्ति पर उसकी कुंडली के ग्रहो के स्थिति के हिसाब से अलग-अलग असर करती है| अतः किसी भी निर्णय तक पहुचने से पहले ज्योतिषीय सलाह आवश्यक है| इसके बाद ही ये सारी बातें अपने दैनिक जीवन में उपयोग करें|

अगर आप किसी भी तरह की ज्योतिषीय सलाह लेना चाहते तो कॉल करें +91 9009444403 या व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर सन्देश (Message) भेज कर अपनी समस्या का समाधान पाए वो भी निःशुल्क !!