कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

नवरात्री का त्योहार हिन्दू धर्म में साल में दो बार आता है | नवरात्री का अर्थ है, नौ रातें | एक शरद माह के नवरात्रि और दूसरी बसंत माह की नवरात्रि | इस पर्व के दौरान तीन प्रमुख देवियाँ-पार्वती, लक्ष्मी,और सरस्वती के नौ स्वरूपों श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कन्दमाता, श्री कात्यायनी. श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री, का पूजन विधि विधान से किया जाता है, जिन्हें नवदुर्गा कहते है |कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है –

 

घट स्थापना का समय-  शारदीय का पहला दिन इस बार ०१ अक्टूबर २०१६ को है | इस दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह ०६:१७ बजे से ०७:२९ बजे तक है | यानि १ घंटे ११ मिनट |

 

कलश स्थापना के लिए सामान– नवरात्री के लिए एक मिट्टी का पात्र और जौ, साफ मिट्टी, शुद्ध जल से भरा हुआ सोना, चंडी, पीतल, तांबा या मिटटी का कलश, मोली सुता (कलवा), साबुत सुपारी, कलश में रखने के लिए सिक्के, फूल और माला, अशोक या आम के ५ पत्ते, कलश को ढकने के लिए मिट्टी का ढक्कन, साबुत चावल, एक पानी वाला नारियल, लाल कपडा या चुनरी की जरुरत होती है |

 

ऐसे करे कलश स्थापना

– कलश स्थापना करने के दौरान उस पूजा स्थल को पहले ठीक से धो ले |

– लकड़ी की चौकी रखकर उसपर लाल रंग का कपडा बिछाएं |

– कपडे पर थोड़े-थोड़े चावल रखें |

– चावल रखते हुए सबसे पहले गणेश का स्मरण करें |

– एक मिट्टी के पात्र में जौ बोयें |

– इस पात्र पर जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें |

– कलश पर रोली से स्वास्तिक या ॐ बनायें |

– कलश के मुख पर कलवा बांध कर इसमें सुपारी, सिक्का डालकर आम या अशोक के पत्ते रखें |

– कलश के मुख को चावल से भरी कटोरी से ढक दें |

– एक नारियल पर चुनरी लपेटकर इसे कलवे से बांधे और चावल की कटोरी पर रख दें |

– सभी देवताओ का आवाहन करें और धुप जलाकर कलश की पूजा करें |

– भोग लगाकर माँ की आरती और चालीस का पाठ करें |

 

Book online Pandit for Navratri call us +91 9009444403

ये समस्त जानकारियां जयोतिषीय शास्त्र के अनुसार है परंतु इनको अपनाने से पहले किसी ज्योतिषीय विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है | आपकी कुंडली दिखा कर इन बताये प्रयोगों को करे |

अगर आप जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से एवं अगर किसी भी तरह की परेशानी है जिस से आप मुक्ति चाहते है या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)