किस प्रकार बिना कुंडली दिखाए, अपनी आदतों से जानें ग्रहों के दोषों के बारे

कई बार हमारे कुंडली में या तो कुछ ग्रह कमजोर होते हैं या अच्छी स्थिति में नहीं होते हैं। और हमें ये पता भी नहीं होता है। उसे जानने के लिए हमें अपनी कुंडली को दिखाना पड़ता है। वो भी तब जब हमें कई मुसीबतें का सामना करना पड़ता है। आज हम जानेंगे बिना कुंडली के किस प्रकार जानें हमारे कुंडली में कौन से ग्रह अशुभ स्थिति में है और उसके लिए क्या उपाय किये जायें।

आदतें अशुभ ग्रहों की जानकारी के लिए:

१) डूडलिंग करना:

कई बार हम कागज पर डूडलिंग करने लगते हैं। यदि ये आदत है तो अपने इस आदत पर काबू रखें। क्योंकि डूडलिंग करने की आदत कुंडली में चंद्रमा की कमजोरी को दर्शाता है। इसके लिए चावल का दान करें।

 

२) गंदे जूते-मौजे पहनना:

जो हमेशा गंदे जूते-मौजे पहनता है तो ये कुंडली में शनि से जुड़े दोषों को दर्शाता है। ऐसे लोग शनि के प्रभावों से परेशान रहते हैं। इसलिए ऐसे लोगों को सर्वप्रथम अपनी आदतें सुधारनी चाहिए और काली उड़द व् तेल का दान शनि मंदिर माय करना चाहिए।

 

३) गुस्सा करना:

यदि हमें बात-बात पर गुस्सा आ रहा हो तो ये मंगल के बुरे प्रभाव को दर्शाता है। इसलिए लाल रंग का दान करें। भगवन शिव के मंदिर में जाकर लाल चन्दन शिवलिंग पे अर्पित करें। गुस्से पर काबू रखें।

 

४) तौलिया अस्त-व्यस्त रखना:

यदि आप तौलिया अस्त-व्यस्त रखते हैं तो ये राहु के दोषों से आपको परेशान करेगा। इसके लिए सर्वप्रथम इस आदत को सुधारे और राहु ग्रह की शांति के लिए पक्षियों को दाना डालें तथा शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित करते हुए “ॐ नमः शिवाय” का जप करें।

 

५) बेडरूम अस्त-व्यस्त रखना:

कुछ लोगों की आदत होती है अपने बेडरूम को अस्त-व्यस्त रखना। अगर ऐसी आदत है तो ये आदत केतु से जुड़े दोष को दर्शाता है। इसके लिए सबसे पहले इस आदत को सुधारें और कुत्ते को तेल लगी रोटी खिलाएं।

 

ये समस्त जानकारियां लाल किताब के अनुसार है|

अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से |  अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)


Comments are closed.