हमारे शास्त्रों और पुराणों के अनुसार सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी खास भगवान को समर्पित है। और प्रत्येक भगवान का सम्बन्ध किसी खास रंग से माना जाता है। ऐसे में यदि प्रत्येक दिन के अनुसार उनसे सम्बंधित कोई एक खास वास्तु को घर में रखेंगें तो कई तरह के लाभ प्राप्त हो सकते हैं। यदि बार-बार कोशिश करने से सफलता न मिल रही हो और काम बिगड़ते जा रहे है तो आज हम जानेंगे वार के अनुसार कौन सी चीज घर में लाना शुभ है।

