सैकड़ों साल बाद मंगल का मंगल संयोग बना है. 2 मई बुधवार को शाम 4 . 19 मंगल मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. आपको सात महालाभ मिलेगा. मंगल उच्च के हो जाएंगे. मंगल लगभग सात महीने तक मकर राशि में उच्च के होंगे. मंगल 6 नवम्बर तक उच्च के रहेंगे. बीच में दो महीने 26 जून से 27 जुलाई तक वक्री रहेंगे. पौने दो साल पहले 2016 में भी मंगल उच्च के हुए थे. इतने ज्यादा लाभ नहीं दिए थे. मंगल उच्च का होगा तो सात महा लाभ देगा. आपका कारोबार अच्छा चलेगा. नौकरी में उन्नति होगी. जीवन सुखी होगा.
मंगल हिम्मत देगा. संघर्ष के लिए ताकत देता है. करियर अच्छा करता है –डॉक्टर ,सैनिक या पुलिस की नौकरी देता है.
मंगल दोष को कम कर देता है. मांगलिकों की शादी हो जाती है
लोगों में गुस्सा कम हो जाता है
हम बात करेंगे मंगल क्या लाभ देगा और उपाय क्या होगा
सात लाभ कौन कौन से होंगे, क्या उपाय करें
2 मई को दो राजयोग बन रहे है
एक सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहा है
इसमें मंगल मकर राशि में उच्च के हो रहे है ,
सात महालाभ मिलेगा
1 -चुनाव ,नौकरी या व्यापार का कोई नया कॉन्ट्रैक्ट होगा
2 कुछ लाभकारी मकान जमीन गाड़ी सोना चांदी आदि की खरीद बिक्री होगी
3 यात्रा करना या विदेश यात्रा सफल होगी
4 मुकदमा हुआ हो या नहीं हुआ तो भी आपकी जीत होगी -शत्रु हार जाएंगे
5 प्रेम विवाह का प्रयास करना सफल होगा
6 कोई उद्देश्य को पाने के लिए पूजा हवन सफल होगा
7 किसी भी परीक्षा या कॉम्पिटिशन में सफलता मिलेगी
हनुमान जी बहुत लाभ देने वाले होते है
पूजन से चारों दिशाओं से मंगल ही मंगल होगा
लाल वस्त्र पहने , लाल गुलाब फूलों की माला हनुमान जी को चढ़ाएं
बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं
लाल मसूर और लाल वस्त्र का दान करें
सभी लोन लेना चाहते हैं
क्रेडिट कार्ड का लोन भी बढ़ जाता है
बैंक, एडुकेशन, होम, कार या अन्य वाहन, बिजनेस खेती में लोन धड़ल्ले से दे रहें हैं
पढ़ाई ,घर गाड़ी व्यापार खेती के लिए बहुत रुपया पैसा चाहिए
आप भी लोन लेना चाहते हो ,ताकि आप लोन पर उच्च शिक्षा घर गाड़ी ले सको
ताकि अच्छा बिजनेस या अच्छी खेती कर सको
मंगल उच्च का है – व्रत कर सकते हैं –मंगल पूजा होगी
ताँबा धारण करें
हनुमान जी को साथ मनाएं
हनुमान जी की पूजा भी कर सकते है
तीन -तीन बेलपत्र पर नारंगी सिंदूर लगाकर चढ़ाएं
गुड की खीर का भोग लगाएं
व्यापार या शेयर बाज़ार में सफलता के लिए उपाय कर दें
9 लड्डू और 9 केले हनुमान जी को चढ़ाएं
मूंग का हलवा हनुमान जी को चढ़ाएं और बाँट दें
लाल रूमाल में गुड बांधकर मजदूर को दान करें.
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)