गुप्त नवरात्री करेगी आपकी मनोकामना पूर्ण

जैसे कि हम सभी जानते है की साल में दो बार आने वाली चैत्र या वासंतिक नवरात्र और अश्विन या शारदीय नवरात्रों के बारे में भी जानते होगें इस के अतिरिक्त दो और नवरात्र भी होते हैं जिसमें

विशेष कामनाओं की सिद्धि  होती है कम लोगों को इस की जानकारी होती है | इसके पीछे छिपे कई रहस्यमयी कारणों की वजह से इन्हें गुप्त नवरात्रि कहते है |

एक वर्ष में चार नवरात्रि होती है ये चारों ही नवरात्र ऋतु परिवर्तन के समय मनाए जाते है महाकाल सहिंता और तमाम शाक्त ग्रंथों में इन चारों नवरात्रों का महत्व बताया गया है | इस में इच्छाऔ की पूर्ति तथा सिद्धि प्राप्त करने के लिए पूजा और अनुष्ठान किया जाता है इस महीने की गुप्त नवरात्रि 25 जनवरी से 03 फरवरी तक रहेगी.

क्या अंतर है सामान्य और गुप्त नवरात्रि में -: सामान्य नवरात्रि में सात्विक और तांत्रिक पूजा दोनों की जाती है

  • वहीं गुप्त नवरात्रि में ज्यादातर तांत्रिक पूजा की जाती है |
  • गुप्त नवरात्रि में प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है बल्कि अपनी साधना को गोपनीय रखा जाता है.
  • गुप्त नवरात्रि में पूजा और मनोकामना जितनी ज्यादा गोपनीय होगी, सफलता उतनी ही ज्यादा मिलेगी.   

– Book your pandit ji for any puja service
– Consult with your Pandit Ji free before booking
– 10,000+ Happy Customers
– Call or whatsapp on +91 – 9009444403
– www.mypanditg.com