हमारे पास आने वाले कॉल्स में हमने पाया की ज्यादातर लोग अपनी जॉब एवं प्रोमोशन को ले कर परेशान है किसी को जॉब नहीं मिल रही तो कोई अपनी जॉब से परेशान है तो किसी का प्रोमोशन रुका हुआ है| ये सारी परेशानियां लगभग हर आम इंसान की जिंदगी में बानी हुए है कोई भी अपनी जॉब से खुस नहीं है पैसो की कमी सबको खलती है|
नौकरी करने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि उसे जल्दी-जल्दी प्रमोशन और आर्थिक लाभ के मौके मिलते रहें। इसके लिए जरूरी है कि अधिकारियों के साथ बेहतर संबंध और तालमेल हो। इसके लिए कुछ आसान से उपाय हैं।
बॉस के बारे में सबसे पहले तो आपको यह जानना चाहिए कि आपके बॉस का स्वभाव कैसा हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुण्डली का दसवां घर बॉस का स्थान होता है। इस घर में स्थित राशि एवं ग्रह के अनुसार आपके बॉस का स्वभाव होता है।
- आपकी कुण्डली के दसवें भाव में मेष, सिंह, वृश्चिक, मकर या धनु राशि है तो आपके बॉस क्रोधी होंगे।
- तुला, वृष या मिथुन राशि हो तो प्रशंसा सुनना उन्हें पसंद होगा।
- कन्या, कुम्भ, मीन राशि हो तो बॉस गंभीर स्वभाव के होंगे।
- दसवें भाव में कर्क होने पर आपके बॉस शांत और सरल स्वभाव के होंगे।
अपने बॉस के स्वाभाव व ये जानने के बाद की वो किस राशि के है एवं उनकी प्रवत्ति क्या है हम आपको कुछ उपाए बताने जा रहे है जो करने से आपकी जॉब काफी आसान हो जाएगी|
- सुबह-सुबह करें यह काम बॉस चाहे किसी भी राशि का हो उनका कारक ग्रह सूर्य होता है। इसलिए सूर्य देव को खुश रखें इससे बॉस क्रोधी भी होंगे तो उनका क्रोध आपके प्रति धीरे-धीरे कम होता जाएगा।
- इसके लिए सबसे सरल उपाय है, नियमित सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और उगते सूर्य को जल दें।
इसके बाद सूर्य पुराण का पाठ करें।
- ऐसा करने से न केवल बॉस खुश होंगे बल्कि इससे आपका आत्मविश्वास और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।और अगर आप के बॉस आप की बात नहीं मानते या पिता से मतभेद रहते है तो यह मंत्र करे।
ॐ घृणि सूर्याय नमः
प्रतिदिन मंत्र का 27 बार जाप करे ।बाकि अपनी कुंडली का विश्लेषण करवा कर उपाय करे।
अगर आप जानना चाहते है की आपकी कुंडली के अनुसार कब की जॉब लगेगी या कब आपकी जॉब में सुधर होगा या आपका प्रोमोशन कब होगा तो सलाह लीजिए हमारे विषेशज्ञ पंडित जी से कॉल करें +91 9009444403 या व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर सन्देश (Message) भेज कर अपनी समस्या का समाधान पाए वो भी निःशुल्क !!