कल शुक्रवार है, कल के दिन माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए करें ये उपाय

कल शुक्रवार है। शुक्र ग्रह यदि किसी के कुंडली में यदि अशुभ स्थिति में हो तो उस व्यक्ति को कई सारे परेशानियों जैसे वैवाहिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम शुक्र ग्रह के दोषों को दूर करने और माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के बारे में जानेंगे।

शास्त्रो के अनुसार जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह को दांपत्य जीवन, ग्लेमर, वैभव, मान-प्रतिष्ठा, संतान सुख, प्रेम आदि चीजों पे सुख देने वाला ग्रह माना गया है। मतलब यदि शुक्र किसी के कुंडली में अच्छे स्थिति में हो तो उस व्यक्ति को सारे सुख स्वतः ही मिल जाते हैं।

 

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को किये जाने वाले उपाय:

१) शुक्रवार के दिन किसी सुहागिन स्त्री को सुहाग का सामान दान करें। इस सुहाग के वस्तुओं में चूड़ियां, कुमकुम, लाल साड़ी इत्यादि जैसे चीज दे सकते हैं। सुहाग का सामान दान करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

 

२) प्रत्येक शुक्रवार के दिन शिवलिंग के ऊपर दूध और जल अर्पण करें । इसके साथ ही, “ ॐ नमः शिवाय ” मंत्र का जप करें। हो सके तो मंत्र का जप कम-से-कम 108 बार करें। जप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग कर सकते हैं।

 

३) शुक्र के अशुभ फल से बचने और शुभ फल को प्राप्त करने के लिए शुक्र मंत्र का जप करें, जिसकी संख्या कम-से-कम 108 होनी चाहिए। इस मंत्र का जप शुक्रवार के दिन करें।

शुक्र ग्रह मंत्र:

ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:
४) यदि शुक्र ग्रह कुंडली में अशुभ स्थिति में हो तो उसकी शांति के लिए हीरा, चांदी, चावल, मिश्री, सफेद वस्त्र, दही, सफेद चन्दन, इत्यादि चीजों का दान करें। किसी गरीब व्यक्ति को दूध का दान करें। ऐसा करने से शुक्र ग्रह के दोष काम होते हैं।

 

 

ये समस्त जानकारियां शास्त्र के अनुसार है|

अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से |  अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us+91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:-  सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)