पितृ दोष मुक्ति एवं मनोकामना पूर्ति के उपाए

Pitra-Dosh2

सोमवार को आने वाली अमावस्या के दिन किया गया एक छोटा सा उपाय आपके जीवन मे लाखो खुशिया ला सकता है । आप सबको पता है सोमवार को अमावस्या है । सोमवार को पड़ने वाली सोमवती अमावस्या का हिन्दु धरम मे बहुत महत्व   है । जो इंसान अपने जीवन में , अपने काम-कारोबार, घर-परिवार, संतान, कर्ज़, बीमारी ,मानसिक , चिंता, क्लेश, से तंग है ।जो मेहनत करने के बाद भी सफल नही होते। वो इंसान ये छोटा सा उपाय करे ओर अपना जीवन सफल बनाए ।
अमावस्या  को सुबह एक लोटा ले उस मे पानी भर ले ओर जरा सा कच्चा दूध डाल ले तथा एक चम्मच काले ओर सफेद तिल डाले उसके बाद पीपल देवता के पेड़ के पास जाए| पीपल के पास जा कर नीचे बैठ जाए ओर अपने सामने ये लोटा रखे । अपना मुँह पीपल की ओर रख कर अपने पितृ को याद करे ओर उनसे माफी माँगे, कुछ देर अपने पितृ को याद करेऔर  खड़े हो कर दोनो हाथों से ये जल पीपल देवता की जड़ मे डाले और उन्हे याद करें ।

 
पीपल देवता मे ब्रह्मा-विष्णु-महेश व् सभी देवी देवताओं व् पितृगणों का वास होता है । ये उपाय करने से आपको अपने पितृजनो आशीर्वाद मिलता है| इस उपाय के करने के 40 दिन बाद अच्छे फल मिल जाते है।यह प्रयोग प्रत्येक अमावस्या को भी करना चाहिये ।

 

मनोकामना सिद्धि के लिए ये उपाय करें।
1) शत्रु विनाश के लिए :– एक नीबू लेकर उस नीबू पर सूई से अपने शत्रु का नाम लिखकर शिवजी के किसी भी मंत्र का जाप करते हुए (ॐ नम: शिवाय: या महामृत्युंजय मंत्र ) उस नीबू को अपने सिर पर से नौ बार घुमाइए और फिर उस नीबू को दक्षिण दिशा मे फेंक दे या किसी एकांत स्थान पर उस नीबू को जला दे।
शत्रु आप से दूर हो जायेगा।

 2) धन लाभ के लिए :- सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करे और पीपल के वृक्ष की 11 या 51 परिक्रमा करे । परिक्रमा करने के बाद पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर चार गौमती चक्र लेकर उन को लक्ष्मी स्वरूप मानकर गौमती चक्रों की पूजा करे और फिर उन गौमती चक्रों को तिजोरी मे रखे आपको धनलाभ होगा ।

 3) रोग मुक्ती के लिए :– रोग मुक्ती के लिए शिवजी का दूध से अभिषेक करे उर भगवान शिव से अपने रोगों की मुक्ती के लिए प्रार्थना करे ।

 4) कर्जे से मुक्ती के लिए :- सोमवती अमावस्या का दिन पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर हनुमानजी के किसी भी मंत्र की एक माला करे , 11 या 21 हनुमान चालीसा का पाठ घी का दीपक लगाकर अवश्य करे एवं हनुमानजी से अपने कर्जो  की मुक्ति के लिए प्रार्थना अवश्य करे।