शेयर मार्केट और आप पर ग्रहों की स्थिति का असर

online pandit ji, online consultation with astrologer

शेयर मार्केट में पैसे लगाकर हर व्यक्ति कम समय में धनवान बनना चाहता है। इस काम में कुछ लोगों को जल्दी सफलता मिल जाती है तो ज्यादातर अपना धन गवां बैठते हैं। शेयर मार्केट में सफलता व असफलता किस्मत पर निर्भर होती है इसलिए कुंडली में ग्रहों की स्थिति का पहले पूरा आंकलन करने के बाद ही इस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए।

इन ग्रह स्थितियों से शेयर मार्केट में मिलती है सफलता –

  • ज्योतिष अनुसार अगर जन्मकुंडली में पांचवां भाव मजबूत हो तो शेयर मार्केट में सफलता का योग बनता है।
  • कुंडली में गुरु की मजबूत स्थिति से भी शेयर मार्केट में बडा लाभ मिलता है।
  • कुंडली में राहु ग्रह की मजबूती भी शेयर मार्केट में तरक्की दिलवाती है और बडा धन लाभ का योग बनता है।
  • यदि कुंडली में द्वितीय भाव में मंगल व राहु हो और लाभ भाव में गुरु व शुक्र हो तो इस स्थिति में इंसान शेयर बाजार से काफी पैसा कमाता है।
  • अगर राहु का संबंध लग्नेश व पचंमेश से केंद्र या त्रिकोण में बनता हो तो बहुत धन कमाने की संभावनाएं बनती हैं।

ऐसी है कुंडली तो शेयर मार्केट में नहीं करें निवेश

  • ज्योतिष अनुसार अगर कुंडली में सूर्य और राहु, राहु और चंद्रमा या बृ‍हस्पति व राहु की युति हो रही है तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति को शेयर बाजार के कार्य से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • ज्योतिष अनुसार यदि 8वें भाव का स्वामी 4, 5, 9, 10 भाव में हो तो जातक को इस कार्य में नुकसान होता है।
  • कुंडली में 5वें, 9वें या 11वें भाव के स्वामी 12वें भाव में स्थित हो जाए तो भी शेयर बाजार में पैसा लगाने से बचना चाहिए।
  • द्वितीय भाव के स्वामी का संबंध अगर 6, 8, 12 भाव के स्वामियों से हो जाए तो भी शेयर मार्केट में धन लगाने पर नुकसान होता है।
  • कुंडली में चंद्रमा 6, 8, 12 भाव में हो तो ऐसी स्थिति में इंसान को शेयर मार्केट में नुकसान ही होता है।