It is a symbol of the arrival of auspicious in life. Kamal flowers know how to please mother Lakshmi in the house

जीवन में शुभ के आगमन का प्रतिक है कमल पुष्प जानिए किस प्रकार माँ लक्ष्मी को घर में स्थाई रखने के लिए प्रसन्न करे

कमल का फूल जितना मन मोहक होता है उतनी ही मोहक उसकी सुगंध होती है जो वातावरण को शुद्ध व आनंद से भर देती है | कमल के फूल को हमारे शास्त्रों में भी बड़ा महत्त्व दिया गया है | हमारे धर्म शास्त्रों में  माँ लक्ष्मी को कमला और कमलासना माना जाता है | कमलासना का अर्थ होता है जो कमल पर विराजित हो कमल के फूल को माँ लक्ष्मी की पूजा में खास महत्त्व दिया गया है | आप माँ लक्ष्मी को कमल के फूल चढ़ा कर अपनी मनोकामना को पूरा कर सकते है और सफलता पा सकते है |जीवन में शुभ के आगमन का प्रतिक है कमल पुष्प जानिए किस प्रकार माँ लक्ष्मी को घर में स्थाई रखने के लिए प्रसन्न करे

कमल का फूल जितना मन मोहक होता है उतनी ही मोहक उसकी सुगंध होती है जो वातावरण को शुद्ध व आनंद से भर देती है | कमल के फूल को हमारे शास्त्रों में भी बड़ा महत्त्व दिया गया है | हमारे धर्म शास्त्रों में  माँ लक्ष्मी को कमला और कमलासना माना जाता है | कमलासना का अर्थ होता है जो कमल पर विराजित हो कमल के फूल को माँ लक्ष्मी की पूजा में खास महत्त्व दिया गया है | आप माँ लक्ष्मी को कमल के फूल चढ़ा कर अपनी मनोकामना को पूरा कर सकते है और सफलता पा सकते है |

इस प्रकार करे पूजन जिससे माँ लक्ष्मी सदा के लिए वास करे आपके घर :-

ज्योतिष के जानकारों की माने तो कमल का फूल देवी देवताओ को प्रिय होता है | इस फूल के उपयोग से आपकी कई मनोकामनाये पूरी हो सकती है |

* अगर आप अपने घर में माँ लक्ष्मी का स्थाई वास बनाना चाहते है तो इसके लिए एक नारियल ले  तथा एक लाल ,पीला, नीला और एक सफेद कमल के फूल से माँ लक्ष्मी की पूजा करे और फिर अगले दिन इन फूलो को किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दे और पूजा में चढ़ाये गए नारियल को लाल कपडे में बांध कर तिजोरी में रख दे |

*अगर २७ दिन तक रोज एक कमल का फूललक्ष्मी जी को  अर्पित करे तो अखंड सुख की प्राप्ति होती है |

*किसी भी एक एकादशी को कृष्ण जी को कमल के दो फूल अर्पित करे ऐसा करने से आपकी संतान प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी |

*कमल के फूल को माँ लक्ष्मी पूजा में खास महत्त्व दिया गया है अगर आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो इनकी पूजा में कमल के फूल का इस्तेमाल करे |

*अपने परिवार के सदस्यो के बीच प्यार बढ़ाने के लिए अपने घर के मंदिर में स्थापित लक्ष्मी माँ की मूर्ति या तस्वीर के सामने एक कमल का फूल अर्पित करे | ऐसा करने से परिवार के लोगो के बीच प्यार बढ़ता है और साथ ही धन – सम्पत्ति बढ़ने लगती है |

*अगर आप अपने जीवन से धन की कमी को हमेशा के लिए दूर करना चाहते है तो माँ लक्ष्मी की नील रंग के कमल के फूल से पूजा करे आप इस फूल का इस्तेमाल किसी को वश में करने के लिए भी कर सकते है |