आपकी जिंदगी की बड़ी से बड़ी समस्याएं पल भर मे दूर कर सकते है संकट मोचन हनुमान

Sanakt-Maochan-Hanuman

हनुमान जयंती 22 अप्रैल को हैं| इस दिन पूरे भारतवर्ष मे सारे हनुमान मंदिरों मे बहुत भीड़ रहती हैं| ऐसा कहा जाता हैं की हनुमान जी को प्रभु श्री राम जी ने वरदान दिया था की वो अमर रहेंगे और ये आदेश भी दिया था की पृथ्वी पे जब तक कलयुग रहेगा तब तक वो धरती पे रहकर पूरे मानव जाती की रक्षा करेंगे|

इसलिए जो हनुमान जी को सच्चे मन से याद करता है उसके सारे कम बन जाते हैं| जब कभी किसी जगह पे श्री राम कथा या हनुमान पाठ होता हैं तब कितने लोगों को उनकी मौजूदगी का अनुभव हुआ है होता है| वैसे सच्चे मन से पूजा करने से सारे कम बन जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे काम भी हैं जो उनकी आराधना से बहुत जल्दी पूरे हो जाते हैं और सारी परेशानियाँ भी दूर हो जाती हैं| चलिए जाने ऐसे कौन से काम हैं जो जल्दी पूरे हो जातें हैं हनुमान जी की पूजा करने से|

 

1) घटना या किसी दुर्घटना से बचाव:

दुर्घटना या को भी घटना कभी भी किसी भी वक्त किसी के साथ हो सकता हैं|इसलिए अगर आप रोजाना हनुमान चलीसा पढ़ते हैं तो आप किसी भी तरह के दुर्घटनाओं से बच सकते हैं| और कभी-कभी सुंदरकांड या बजरंग वाण भी पढ़े| इससे आपके पास आने वालें सारे घटनाएँ या दुर्घटनाएँ ख़त्म हो जाती हैं|

 

2) मंगल दोष का निवारण:

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है की जब मनुष्य की उम्र 28 वर्ष की हो जाती हैं उसके बाद उसके मंगल दोष ख़त्म होना शुरू हो जाते हैं| इसलिए अगर आप अपने जीवन मे मंगल दोष से निवारण चाहते हैं तब मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी को सिंदूर से पूजा करें तत्पश्चयात हनुमान चलीसा का  पाठ करें| इससे मंगल दोष शांत होता हैं|

 

3) भूत-पिशाच:

जब हम हनुमान चलीसा का पाठ करते हैं तब कुछ वाक्य आता हैं वो है “भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावै” जिसका अर्थ ये है की जब भी आप हनुमान जी की आराधना करेंगे और जहाँ भी करेंगे उस जगह पे कभी भी कोई भूत-पिशाच ना ही आएँगे और ना ही कभी दिखेंगे| अगर कोई भी अनजान शक्ति जो कितनी भी बुरी हो अगर वो भी आपको परेशान कर रहा हो तो आप अगर हनुमान जी का नाम स्मरण करेंगे तो उन शक्तियों का प्रभाव ख़त्म हो जाएगा| और सबसे अच्छा तरीका हैं इनसे छुटकारा पाने का वो है प्रतिदिन आप हनुमान चलीसा का पाठ करें इससे कोई भी खराब शक्तियाँ या भूत-पिशाच हो वो ख़त्म हो जातें हैं|

 

4) कोर्ट-कचहरी या जेल के बंधन से मुक्ति:

हनुमान जी ऐसे हैं जो तुरंत प्रसन्न हो जातें है, अगर आप उनकी सच्चे दिल से पूजा करें तब| इसलिए कहा जाता है की जब कोई भी व्यक्ति प्रातः काल और संध्या काल हनुमान चलीसा का पाठ करता है वो व्यक्ति हमेशा सारे बंधक से मुक्त हो जाता हैं| उसे कभी भी जेल नही जाना पड़ता हैं| मानसिक तरीके मतलब मानसिक बंधन से भी मुक्त हो जाता हैं| उसे किसी भी प्रकार के कोर्ट-कचहरी के चक्कर नही काटने पड़ते हैं|

 

5) कर्ज़ से मुक्ति:

कर्ज़ से मुक्ति पाने के कितने उपाय हम करते हैं लेकिन हम कभी सफल तो कभी असफल हो जाते हैं| लेकिन अगर हम हनुमान जी की पूजा पूरे विधि-विधान से करें तो हम सफल हो सकते हैं| वैसे तो हम हनुमान जी की पूजा कभी भी कर सकते हैं| लेकिन मंगलवार का दिन बहुत खास रहता हैं हनुमान जी से संबंधित| यह दिन कर्ज़ से मुक्ति पाने के लिए भी अहम साबित होता है| इसलिए अगर आपने किसी से किसी भी प्रकार का कर्ज़ लिया हो तो पूरा कोशिश करें की वो मंगलवार के दिन चुका सकें| बुधवार और रविवार को कभी भी किसी को किसी प्रकार का उधर ना ही दें और ना ही लें| हनुमान जी का मंगलवार के दिन हनुमान चलीसा का पाठ करें और हमेशा प्रत्येक मंगलवार नारियल का दान करें|