Chandra Grahan 2020 साल का पहला चंद्रग्रहण इन देशों में दिखा इस से क्या असर होगा आपके जीवन में ?

उज्जैन की प्रतिष्ठित शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि इस साल दुनिया भर के खगोल प्रेमियों को दो सूर्यग्रहणों और चार चंद्रग्रहणों समेत ग्रहण के छह रोमांचक दृश्य दिखाई देंगे।

भारत में इनमें से केवल तीन खगोलीय घटनाओं के नजर आने की उम्मीद है। ज्योतिषियों का कहना है कि भारत में इस ग्रहण का असर न के बराबर होगा। इस ग्रहण पर सूतक नहीं लगेंगे और मंदिरों के कपाट भी बंद नहीं होंगे। यह चंद्र ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा। दुनिया भर में यह ग्रहण एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर हिस्सों में दिखाई देगा।

भारत में नए साल का पहला चंद्रग्रहण (chandra grahan 2020) 10 जनवरी को लगा। हालांकि इस ग्रहण (Lunar eclipse) को लोग साफतौर पर नहीं देख सकेंगे। वहीं ज्योतिषियों का कहना है कि इस ग्रहण में सूतक नहीं लगेगा। और इस ग्रहण से हमारे जीवन पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ेगा |

यह ग्रहण चार घंटे 10 मिनट का हुआ जो कि दिनांक 10 जनवरी 2020 रात 10:37 से सुरु होकर मध्य रात्री 2:42 11 जनवरी 2020  तक रहा ।

– Book your pandit ji for any puja service
– Consult with your Pandit Ji free before booking
– 10,000+ Happy Customers
– Call or whatsapp on +91 – 9009444403
– www.mypanditg.com