हम सबने नए वर्ष को जनवरी के महीने में मनाया है। लेकिन हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत तो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है, जो की नव वर्ष का पहला दिन होता है। चैत्र नवरात्री की शुरआत भी नव वर्ष के पहले दिन से ही होती है। जो की 28 मार्च, मंगलवार से शुरू हो रही है। ये नौ दिन माँ देवी की उपासना का दिन है। नवरात्री के प्रथम दिवस सर्वप्रथम घट की स्थापना होती है, जिसमे ज्वारे(एक प्रकार का धन) बोएं जाते हैं। आइये आज हम जानें इसकी स्थापना की विधि:

