पंचक जिसे हमारे ज्योतिष में अशुभ माना जाता है। जिसके अन्तर्गत धनिष्ठा, शतभिषा, उत्तरा भाद्रपद, पूर्वा भाद्रपद व् रेवती नक्षत्र आते हैं। इसलिए पंचक के दौरान कुछ विशेष काम करने से माना किया जाता है। इस बार २५ मार्च, शनिवार को प्रातः काल ४ बजे पंचक शुरू होगा जो २९ मार्च, बुधवार को दोपहर ०१:०७ तक रहेगा। शनिवार से शुरू होने के कारण इस पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाता है।  इसलिए आज हम जानेंगे कौन से काम नहीं करने चाहिए इसके दौरान तथा ये कितने प्रकार के हैं।

Continue reading