पुरे विश्व में वैसे तो कई शिव मंदिर है तथा उन्हें हर एक जगह उन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है। लेकिन इंडोनेशिया में स्थित मंदिर की एक अलग ही कहानी है। यह शिव मंदिर इंडोनेशिया के जावा में स्थित है। आज हम इसी शिव मंदिर के बारे में जानेंगे जो की १० वीं शताब्दी में बनी थी तथा जिसे प्रम्बानन मंदिर के नाम से जाना जाता है।

