वास्तु शास्त्र हमारे सभी शास्त्रों में से एक महत्वपूर्ण शास्त्र है, जो पूर्णतः ब्रह्माण्ड में उपस्थित पाँच तत्वो पर आधारित है। इन पंच तत्वों में से अग्नि, वायु, पानी, पृथ्वी व् आकाश तत्व है। इसलिए हम सूर्योदय से लेकर सूर्य के अस्त होने तक की दिशा व् समय के तथ्य के अनुसार ही भवन निर्माण इत्यादि चीजें करते हैं। आज हम जानेंगे किस समय किन कार्यों को करना वास्तु शास्त्र के अनुसार सही है।

