शादी का समय चल रहा है और ये एक ऐसा मौका है जिसमे दो इंसानों के साथ-साथ दो परिवारों का भी जीवन पूरी तरह परिवर्तन होता है। इसलिए विवाह संबंधी सारी चीजों में हम कोई भी कार्य पुरे सावधानी और शुभ मुहूर्त को देखते हुए करते हैं। इसमें कई सारे रस्म मौजूद रहते हैं। इन्ही रस्मों में एक रस्म है वर वधु के गृह प्रवेश की। आज हम जानेंगे की क्यों गृह प्रवेश के समय कुमकुम के पैरों के चिन्ह बनाये जाते हैं।

