हिन्दू धर्म में एक साल में चार नवरात्री मनाई जाती है, लेकिन सामान्यतः लोगों को सिर्फ दो ही नवरात्री(चैत्र व शारदीय नवरात्री) के बारे में बता है। इसके आलावा भारतवर्ष में हिन्दू धर्म में दो और नवरात्री मनाई जाती जो माघ व आषाढ़ में मनाई जाती है जो की गुप्त रूप से होती है। इसलिए इन्हें गुप्त नवरात्री कहते हैं। इस वर्ष माघ महीने की गुप्त नवरात्री 28 जनवरी, शनिवार से शुरू हो रही है, जिसका समापन ५, फरवरी, रविवार को होगा।

