कुमकुम या चन्दन, मान्यताओं के अनुसार हमेशा अपने माथे पे दोनों भौं के बीच लगाना चाहिए क्योंकि इसे लगाना हमारे शास्त्रों में शुभ माना जाता है। इसलिए पूजा के दौरान हमेशा मस्तिष्क पे कुमकुम का तिलक लगाया जाता है। और हमारे संस्कृति और शास्त्र में सुहागन औरत कुमकुम के सिंगार के बिना अधूरी मानी जाती है। इसलिए आज हम कुमकुम को लगाने के वैज्ञानिक और धार्मिक कारण के बारे में जानेंगे।

