मध्यप्रदेश के उज्जैन मे सिंहस्थ को शुरू होने मे अब कुछ दिन ही बाकी हैं जो 22 अप्रैल से 21 मई 2016 तक चलेगा| इसलिए साधु-संत, ऋषि, नागा साधु व अघोरी का आना शुरू हो चुका है| जब भी हम अघोरी लोग, नागा साधु इन सबकी बातें सुनते हैं तो उनके बारे मे सारी बातें जानने के लिए हम बहुत लालायित रहते हैं| तो चलिए आज हम आपको अघोरी लोगों की कुछ बातें बताएँगे जो हम मे से कुछ लोग जानते होंगे|

