आज हम आपको हनुमान जी के ऐसे मूर्ति स्वरूप के बारे मे बताएँगे जो नारियल को खुद ही दो भागों मे तोड़ देती है|

गुजरात के बोटाद शहर के नज़दीक सारंगपुर मे स्थित लोकप्रिय हनुमान मंदिर हैं जो खुद ही अपने आप मे अनूठा है| यहाँ पे भक्तों की हमेशा ही भीड़ उपस्थित रहती है| यहाँ पे कहा जाता है की हनुमान जी को नारियल चढ़ाने से भक्तों की सारी मनोकामनाएँ पूरी होती है| इस मूर्ति की खास विशेषता ये है की जब भक्त हनुमान जी को नारियल का भोग लगाने के लिए जब उनके मुख द्वार पे नारियल को रखते हैं तो नारियल दो भागों मे विभक्त हो जाता है खुद ही| नारियल का आधा भाग हनुमान जी की मूर्ति के हाथ द्वारा निकल जाता है और दूसरा हिस्सा भगवान को अर्पित हो जाता है|

Continue reading