आज हम ऐसे कुछ बातें बताएँगे जो ग़लत है और ज़्यादा दीनो तक कोई भी मनुष्य छुपा नही सकता | जी हाँ अगर ये कुछ बातें महाभारत मे भी अगर नही हुआ होता तो ना ही महाभारत होती और ना ही इतने लोगो को मृत्यु प्राप्त होती| अभी हमें वर्तमान मे ये छुपाना ज़रूरी लगता है लेकिन भविष्य मे अगर ये बातें घर-परिवार और समाज को पता चलती है तो व्यक्ति को अपमानित होना पड़ता है और परेशानियाँ भी होती है |

