हर व्यक्ति मन की शांति चाहता है, लेकिन यह एक व्यक्ति के लिए मुश्किल है की वह मानसिक संतुलन की ऐसी हालत प्राप्त कर ले जो उसे शांति का जीवन व्यतीत करने दे| मन की शांति हम सभी के लिए एक दूर का स्वप्न है। इसका कारण क्या है? आदर्श शांति के बाद लोगों के लालायित होने का कारण यह है की वो शुद्ध शांति-एक गैर-शांति की वस्तुओं के सभी प्रकार से मुक्त है |

