चन्दन एक खास तरह की सुगन्धित लकड़ी है. इसकी सुगंध बेमिसाल होती है. जैसे-जैसे इसका पौधा बढ़ता है, वैसे ही इसके तने और जड़ों में सुगन्धित तेल का अंश भी बढ़ने लगता है.
इसकी लकड़ी का उपयोग मूर्तिकला, साज-सज्जा के सामान, सुगन्धित पदार्थ आदि बनाने में होता है. मुख्यतः चन्दन दो प्रकार का होता है- लाल और सफेद, दोनों का ही खूब प्रयोग किया जाता है.
चन्दन का धार्मिक महत्व क्या है?
– हिन्दू धर्म में चन्दन को अत्यंत पवित्र माना जाता है.
– पूजा के हर कार्य में चन्दन की लकड़ी, चन्दन का लेप और चन्दन के इत्र का प्रयोग किया जाता है.
– शिवलिंग का अभिषेक भी चन्दन से करने की परंपरा पाई जाती है.
– श्री हरि और उनके अवतारों के लिए सफेद चन्दन का लेपन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है.
– हालांकि देवी की उपासना में लाल चन्दन ज्यादा प्रयोग होता है.
– बौद्ध धर्म में चन्दन के प्रयोग से ध्यान करने की परंपरा बताई गई है.
– ज्योतिष में ग्रहों की समस्या के समाधान के लिए भी चन्दन का प्रयोग किया जाता है.
चन्दन का आयुर्वेदिक और वैज्ञानिक प्रयोग क्या है?
– चन्दन से आयुर्वेद में तमाम तरह की औषधियां बनाई जाती हैं.
– चन्दन के चूर्ण को कुछ विशेष तरह के पदार्थों में मिलाकर आयुवृद्धि की औषधियां बनाई जाती हैं.
– ह्रदय रोग, त्वचा के रोग और मानसिक रोगों में चन्दन के तेलों का खूब प्रयोग होता है.
– सुगंध चिकित्सा और पंचकर्म में भी चन्दन का प्रयोग किया जाता है.
तिलक लगाने में चन्दन का किस तरह प्रयोग करें कि लाभ हो?
– पहले अपने इष्ट को अनामिका अंगुली से तिलक लगाएं.
– फिर स्वयं को मस्तक, कंठ और नाभि पर तिलक करें.
– देवी की उपासना में लाल और अन्य में सफेद चन्दन का प्रयोग करें.
मानसिक शान्ति, एकाग्रता और मानसिक रोगों से रक्षा के लिए चन्दन का प्रयोग कैसे करें?
– चन्दन का असली इत्र ले लें.
– रोज प्रातः स्नान के बाद दोनों हाथों की कलाइयों पर लगाएं.
– ह्रदय के बीचों बीच भी लगाएं.
– रोज पूजा के समय चन्दन की सुगंध वाली धूप बत्ती जलाएं.
अगर राहु-केतु परेशान कर रहे हों तो चन्दन के प्रयोग से कैसे लाभ होगा?
– चन्दन का एक छोटा सा टुकड़ा ले लें.
– इसे नीले कपडे में रखकर लाकेट की तरह बना लें.
– शनिवार की शाम को इसे लाल धागे में गले में धारण करें.
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)