धर्म शास्त्रों में रावण को प्रकांड पंडित और कई शास्त्रों का जानकार बताया गया है। रावण ज्योतिष विद्या में भी महान ज्ञानी था उसने ज्योतिष और तंत्र शास्त्र संबंधी ज्ञान के लिए रावण संहिता की रचना की थी। रावण संहिता में रावण ने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ बाते बताईं हैं।
-जो व्यक्ति अपनी स्तुति करता है या फिर दूसरों से अपनी प्रशंसा सुनने का आदी हो जाता है उसे सफलता नहीं मिलती।
-जो व्यक्ति किसी विषम परिस्थिति के बीच में अपने गुरु को छोड़ देता है वह शापित हो जाता है।
-जो व्यक्ति दूसरों की संपत्ति या समृद्धि देखकर जलता है वह व्यक्ति इस दुनिया में एक गरीब के बराबर माना जाता है और अगले
जन्म में उसे संकट का सामना करता है।
-किसी भी व्यक्ति को हमेशा अपने आपको विजेता नहीं मानना चाहिए भले ही आप हमेशा से जीतते आ रहा हो।
-रावण ने हनुमानजी को छोटा समझने की भूल की थी जिसके कारण सोने की लंका राख हो गई थी, इसलिए कभी भी अपने
दुश्मन को छोटा या कम शक्तिशाली नहीं समझना चाहिए।
-हमेशा अपने पूर्वजों को सम्मान दे और पूजा के दौरान इनका ध्यान रखने वाला व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता।
-किसी विवाहित पुरुष को अपनी पत्नी के लिए कोई कठोर और दुर्भावनापूर्ण शब्द नहीं निकलना चाहिए। पत्नी आपका आधा हिस्सा
है और आप उनके शुभचिंतक।
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)