घर का मुख्य द्वार बहुत महत्वपूर्ण होता है. मुख्य द्वार से लक्ष्मी जी सम्पन्नता सुख समृद्धि और खुशहाली आती है. मुख्य द्वार गड़बड़ हो, वास्तु अनुसार अनुकूल ना हो तो दरिद्रता, बीमारी, गरीबी, क़र्ज़ संकट और दुश्मनी घर में घुसती है. आइए जानते हैं मुख्य द्वार का वास्तु कैसा होना चाहिए…
मुख्य द्वार पर गणेश जी रखें. रंगोली बनानी चाहिए. फूलों का गुलदस्ता रखें. घंटी लगाएं. सुन्दर परदे लगाएं. दरवाजे सुन्दर रंग के हों. काले-नीले ना हों.
दरवाजे पर लाल सिंदूर से बाहर त्रिशूल, स्वास्तिक, ॐ लिखें. इससे घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है.
उत्तर दिशा में मुख्य द्वार हो तो
यह दिशा बहुत शुभ होता है
मुख्य द्वार पर शुक्रवार को पीले गेंदे फूल की माला टांग दें
गणेश जी की फोटो लगाएं
घर के मुख्य द्वार को सौभाग्यशाली बनाएं
मुख्य द्वार का मुहं उत्तर पूर्व या दक्षिण पूर्व हो तो
बहुत अच्छा नहीं माना जाता है
गुरुवार और मंगलवार को दरवाजे के अंदर
एक पात्र में गुलाब की पंखुड़ियां पानी में भिगोकर रखें
एक पानी से भरा घड़ा दरवाजे के पास रखें
मुख्य द्वार पर लाल सिंदूर लगाकर रखें
सुख समृद्धि आएगी
दरवाजे का मुख दक्षिण पश्चिम हो या उत्तर पश्चिम दिशा में खुलता हो तो
बुधवार या सोमवार को उपाय करें
एक क्रिस्टल बॉल टांग दें या कृष्ण जी को चढ़ाकर एक बांसुरी टांग दें
शुक्रवार को मुख्य द्वार पर गुलाबजल वाला जल छिड़कें
मुख्य दरवाजा पूर्व दिशा में हो तो शुभ माना जाता है
सुख समृद्धि के लिए उपाय कर सकते हैं
किसी रविवार को एक जटावाला पानीवाला नारियल
लाल कपड़ा लपेटकर मुख्य द्वार पर टांग दें
हर महीने नारियल बदलते रहें
रविवार को मुख्य द्वार पर तिल तेल का दीपक जलाएं
दरवाजे का मुख पश्चिम दशा में हो तो शुभ नहीं माना जाता है
इसका उपाय करें
सोमवार को दरवाजे पर लाल धागे में पांचमुखी
रुद्राक्ष टांग दें —दरवाजा लाल रंग से रंग दें
दरवाजा दक्षिण की तरफ हो तो शुभ नही माना जाता है
दरवाजे पर मंगलवार को काले धागे में एक निम्बुं और सात हरी मिर्च टांगें
हनुमान जी का मुखौटा लगाकर रखें
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)