जानिए, पूजा में चढ़ाए जाने वाले फूलों का महत्व

फूल हमारी श्रद्धा और भावना का प्रतीक होते हैं. इसके साथ ही ये हमारी मानसिक स्थितियों को भी बताते हैं. ज्योतिष के अनुसार हर फूल के रंग और सुगंध का एक मतलब होता है. अलग-अलग प्रकार के फूल अलग तरह का प्रभाव पैदा करते हैं. हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि पूजा में वास्तविक फूल के अलावा मानसिक फूल भी अर्पित किए जा सकते हैं.  आइए जानते हैं कौन से फूल से क्या लाभ मिलता है.

गेंदे के फूल का महत्व और प्रयोग विधि?

– गेंदा वास्तव में एक फूल नहीं होता, यह छोटे-छोटे फूलों का एक गुच्छा है.

– गेंदा कई प्रकार का होता है, परन्तु सबसे ज्यादा उपयोगी और महत्वपूर्ण, पीले गेंदे का फूल होता है.

– गेंदे के फूल का सम्बन्ध, बृहस्पति नामक ग्रह से होता है.

– इसके प्रयोग से ज्ञान, विद्या और आकर्षण की प्राप्ति होती है.

– गेंदे के फूल के प्रयोग से आकर्षण क्षमता बढ़ जाती है.

– भगवान विष्णु को नियमित रूप से पीले गेंदे के फूल की माला चढ़ाएं, इससे आपको संतान सम्बन्धी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

गुलाब के फूल का महत्व और प्रयोग विधि?

– गुलाब का फूल एक अद्भुत और चमत्कारी फूल है, जो रिश्तों पर सीधा असर डालता है.

– गुलाब के फूल की ढेर सारी किस्में पाई जाती हैं, परन्तु ज्योतिष और पूजा में लाल गुलाब का ही प्रयोग किया जाता है.

– लाल गुलाब मंगल से सम्बन्ध रखता है और इसकी खुश्बू का सम्बन्ध शुक्र से होता है.

– इसके प्रयोग से प्रेम, आकर्षण, रिश्तों और आत्मविश्वास का वरदान मिलता है.

– लक्ष्मी जी को नियमित गुलाब अर्पित करने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाती है.

– गुलाब देने से रिश्ते मजबूत होते हैं, प्रेम और वैवाहिक जीवन सुखद हो जाता है .

कमल का फूल-

– कमल का फूल शुद्ध रूप से दैवीय और आध्यात्मिक फूल माना जाता है.

– सफेद रंग का कमल अत्यंत पवित्र और ऊर्जा में सर्वश्रेष्ठ होता है.

– इसका सम्बन्ध नौ ग्रहों से और दुनिया की समस्त ऊर्जा से है.

– कमल का फूल अर्पित करने का अर्थ, ईश्वर के चरणों में स्वयं को अर्पित कर देने से है.

– शिव जी या कृष्ण जी की स्थापना कमल के फूल के आसन पर करें, ईश्वर आपको गुरु रूप में प्राप्त होंगे.

– किसी भी एकादशी को कृष्ण जी को दो कमल के फूल अर्पित करें, आपकी संतान प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी.

– अगर 27 दिन तक रोज एक कमल का फूल लक्ष्मी जी को अर्पित किया जाय तो अखंड राज्य सुख की प्राप्ति होती है.

गुड़हल का फूल-

– गुड़हल का फूल अत्यंत ऊर्जावान माना जाता है.

– देवी और सूर्य देव की उपासना में इसका विशेष प्रयोग होता है.

– नियमित रूप से देवी को गुड़हल अर्पित करने से शत्रु और विरोधियों से राहत मिलती है.

– सूर्य जो, गुड़हल का फूल डालकर जल अर्पित करने से सूर्य की कृपा मिलती है.

– हर तरह की शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

मानसिक पुष्प-

– हर तरह के फूल से बढ़कर मानसिक फूल होता है.

– इसमें भी कमल का मानसिक फूल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.

– अलग अलग रंग के मानसिक फूल चढ़ाकर अलग अलग समस्याओं से राहत मिलती है.

– इस फूल को बनाने को जितना समय लगाएंगे, उतना ही अच्छा होगा.

अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |

नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)