शादी के रिश्ते की डोर बहुत नाजुक होती है. इसे संभालने के लिए बड़े जतन करने पड़ते हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ लोगों की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां आ ही जाती हैं. आइए जानते हैं राशि के हिसाब से महिलाओं के वैवाहिक जीवन में कौन सी समस्याएं आती हैं….
मेष राशि- इस राशि की महिलाओं के वैवाहिक जीवन में मुख्य रूप से ससुराल पक्ष के रिश्ते समस्या देते हैं.
उसमे भी ननदों के साथ के रिश्ते समस्या का कारण बनते हैं.
पति की नशे की प्रवृत्ति भी समस्या होती है.
इस समस्या को समाप्त करने के लिए रोज प्रातः शिव जी को जल अर्पित करें.
वृष राशि- वृष राशी की महिलाओं के जीवन में मुख्य रूप से उनकी मानसिक संवेदनशीलता समस्या देती है.
उनके वैवाहिक जीवन में उनके मायके पक्ष के लोग समस्या देते हैं.
इन्हे अपने पति का समय न मिल पाना भी एक बड़ी समस्या है
इस समस्या के निवारण के लिए नित्य प्रातः हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें.
मिथुन राशि- मिथुन राशी की महिलाओं के जीवन में ससुराल पक्ष से समस्या होती है,
इनका तालमेल अपने देवर और देवरानी से नहीं बनता
इसी कारण से उनके वैवाहिक जीवन में समस्या होती रहती है.
नित्य प्रातः सूर्य को हल्दी मिलाकर जल चढ़ाइए , समस्या गायब हो जायेगी.
कर्क राशि – ये बहुत संवेदनशील होती हैं अतः इनको अलग अलग समय अलग अलग रिश्ते परेशान करते हैं.
अक्सर उनके वैवाहिक जीवन में बाहर की महिलाएं या कभी कभी उनकी अपनी भाभी समस्या का कारण बनती है.
इस समस्या को दूर करने के लिए नित्य सायंकाल तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए.
सिंह राशि- सिंह राशी की महिलाओं के जीवन में उनकी सास अक्सर समस्या का कारण बनती है.
बहु और सास के बीच प्रभुत्व को लेकर विवाद होते हैं और ये वैवाहिक जीवन को ख़राब कर देते हैं.
इससे बचने के लिए इनको शनिवार को पीपल के वृक्ष में जल डालना चाहिए.
कन्या राशि- कन्या राशी की महिलाएं अपने पति के मित्रों से काफी परेशान होती हैं,
इनके कारण वैवाहिक जीवन में उनको बाधा महसूस होती है.
इस बाधा से बचने के लिए इनको पीले वस्त्रों का प्रयोग करना चाहिए ,
साथ ही बृहस्पतिवार को पीली चीज़ों का सेवन नहीं करना चाहिए.
तुला राशि- तुला राशी की महिलाओं के जीवन में उनका अपना मायका पक्ष समस्या देता है.
इनके अपने माता पिता वैवाहिक जीवन में समस्या का कारण बनते हैं.
इससे बचने के लिए इनको मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन करना चाहिए.
वृश्चिक राशि- इनके जीवन में उनके जेठ-जिठानी या देवर देवरानी अकसर बाधा पैदा करते हैं.
इनके साथ तालमेल ख़राब होता है और पारिवारिक विभाजन की नौबत आ जाती है.
इससे बचने के लिए इनको हर शुक्रवार को दही का दान करना चाहिए
साथ ही काले रंग के वस्त्रों से परहेज करना चाहिए.
धनु राशि- इनके जीवन में दो चीजें वैवाहिक जीवन को ख़राब करती हैं – एक उनका क्रोध और दूसरा उनकी ननद.
दोनों कारण मिलकर मामला शुरू से ही काफी ख़राब कर देते हैं.
ऐसी दशा में इस राशी की महिलाओं को सूर्य को जल देना चाहिए
साथ ही हरी वस्तुओं का दान करना चाहिए.
मकर राशि- मकर राशी की महिलाओं के लिए आम तौर पर रिश्ते समस्या नहीं देते ,
उनका बहुत ज्यादा भौतिकवादी होना और करियर की तरफ जरूरत से ज्यादा झुकाव मुश्किल देता है.
थोड़ा सा रिश्तों पर ध्यान दें और अपने बेहतरीन दिमाग का प्रयोग करें
इनको भगवान शिव को नित्य प्रातः जल अर्पित करना चाहिए.
कुम्भ राशि- इनके लिए इनके पति के दोस्त और पति के भाई समस्या का कारण बनते हैं.
इनके साथ पति का जरूरत से ज्यादा समय देना समस्या का कारण बनता है.
इस समस्या से निजात के लिए इनको हर रविवार को मीठी वस्तुओं का दान करना चाहिए.
मीन राशि- मीन राशी की महिलाएं आम तौर पर वैवाहिक जीवन में गंभीर नहीं होती
साथ ही उनका तालमेल अपनी सास से बिलकुल नहीं होता अतः रोज रोज घर में क्लेश होता है.
इस समस्या से निजात पाने के लिए इनको नित्य प्रातः माँ दुर्गा को सिन्दूर अर्पित करना चाहिए.
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)