जिस ग्रह की दशा के प्रभाव में हम होते हैं, उसकी स्थिति के अनुसार शुभाशुभ फल हमें मिलता है. जब भी कोई ग्रह अपना शुभ या अशुभ फल प्रबल रूप में देने वाला होता है, तो वह कुछ संकेत पहले से ही देने लगता है. इनके उपाय करके बढ़ी समस्याओं से बचा जा सकता है. आइए जानें…
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को सेनापति माना गया है. मंगल की प्रधानता वाले जातक साहसी, स्वस्थ और आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं. ये अपने सिद्धांतों एवं निर्णयों पर अडिग रहते हैं.
मेष, मंगल, वृश्चिक राशि के स्वामी होते हैं. मंगल के अशुभ होने के पूर्व संकेत भूमि का कोई भाग या संपत्ति का कोई भाग टूट-फूट जाता है. घर के किसी कोने में या स्थान में आग लग जाती है. यह छोटे स्तर पर ही होती है. किसी लाल रंग की वस्तु या अन्य किसी प्रकार से मंगल के कारकत्व वाली वस्तु खो जाती है या नष्ट हो जाती है.
घर के किसी भाग का या ईंट का टूट जाना.
हवन की अग्नि का अचानक बंद हो जाना.
अग्नि जलाने के अनेक प्रयास करने पर भी अग्नि का प्रज्वलित न होना या अचानक
जलती हुई अग्नि का बंद हो जाना.
वातजन्य विकार अकारण ही शरीर में प्रकट होने लगना.
किसी प्रकार से छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है.
उपाय-
* मंगल के देवता हनुमान जी हैं, अंत: मंदिर में लड्डू या बूंदी का प्रसाद वितरण करें. हनुमान चालीसा. हनुमान मंदिर में गुड़-चने का भोग लगाएं.
* यदि संतान को कष्ट या नुक्सान हो रहा हो तो नीम का पेड़ लगाएं, रात्रि सिरहाने जल से भरा पात्र रखें एवं सुबह पेड़ में डाल दें.
* पितरों का आशीर्वाद लें. बड़े भाई एवं भाभी की सेवा करें, फायदा होगा.
* मूंगा, मसूर की दाल, ताम्र, स्वर्ण, गुड़, घी, जायफल आदि दान करें.
एक समय बिना नमक का भोजन करें.
मीठी रोटी (गुड़ व गेंहू की), तांबे के बर्तन, लाल चंदन, केसर, लाल गाय आदि का दान करें.
* मंगल मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाया नम:.’ मंत्र के 40000 जप करें.
उपरोक्त मंत्र के अलावा मंगल के निम्र मंत्रों का जप भी कर सकते हैं-
ॐ अंगारकाय नम:.’
अन्य उपाय : हमेशा लाल रुमाल रखें, बाएं हाथ में चांदी की अंगूठी धारण करें,
कन्याओं की पूजा करें और स्वर्ण न पहनें, मीठी तंदूरी रोटियां कुत्ते को खिलाएं,
ध्यान रखें, घर में दूध उबल कर बाहर न गिरे.
ये समस्त जानकारियां शास्त्र के अनुसार है|
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते है तो संपर्क करे हमारे विशेषज्ञ पंडित जी से | अगर किसी भी तरह की परेशानी है, जिस से आप मुक्ति चाहते है,या आपके जीवन, कुंडली से सम्बंधित जानकारी चाहते है, तो सलाह ले हमारे जाने माने ज्योतिषीय सलाहकारों से कॉल करे (Call Us) +91 9009444403 या हमे व्हाट्सएप्प (Whatsapp) पर सन्देश (Message) भेजे एवं जानकारी प्राप्त करे |
नोट:- सलाह शुल्क सिर्फ ५०० रुपये| (Consultancy Fee Rs 500)