रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। भारतवासियो के लिए ये बहुत ही मत्त्वपूर्ण त्यौहार है| बहने बड़े प्यार से इस त्यौहार का इन्तेजार करती है एवं इस दिन अपने भाइयो की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधती है जिसे राखी भी कहते है| दुकाने सरे मार्किट रखियो से ऐसे सज जाते है जैसे कोई मेला लगा हो| रक्षाबंधन 18 को हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। कालांतर में रक्षाबंधन का पर्व राखी के नाम से जाना जाने लगा। Continue reading

