देवी लक्ष्मि धन व समृद्धि की देवी है ये तो हम सब ही जानते है इसलिए सभी माँ लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते है| सब माँ से यही आशीर्वाद मांगते है की वो उनके घरो में स्थाई निवास बना ले ताकि उन पर हमेशा माँ लक्ष्मि की कृपा बनी रहे और वो धन-धान्य से फलीभूत होते रहे है|माँ लक्ष्मी कृपा के लिए पूजा-अर्चना के साथ-साथ हमारे घर का वातावरण भी शुद्ध रहना चाहिए। लक्ष्मी को कैसा वातावरण चाहिए, इस संबंध में देवी लक्ष्मी और इंद्र की एक कथा प्रचलित है। यहां जानिए उस प्रचलित कथा के आधार पर किन लोगों के घर में लक्ष्मी निवास करती हैं।

Continue reading